17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

video: बारात में आए कार सवार युवकों ने मचाया उत्पात, बाइक सवार सहित दो महिलाओं को मारी टक्कर

पुलिस ने कार जब्त कर ली तथा घायलों को सआदत अस्पताल में भर्ती कराया।  

2 min read
Google source verification
Women injured

टोंक. घंटाघर के समीप मंगलवार रात निकासी में शामिल बारातियों की कार में सवार युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। युवकों की कार ने एक बाइक के टक्कर मार दी। इसमें दो महिलाएं घायल हो गई।

टोंक. घंटाघर के समीप मंगलवार रात निकासी में शामिल बारातियों की कार में सवार युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। युवकों की कार ने एक बाइक के टक्कर मार दी। इसमें दो महिलाएं घायल हो गई। बाद में जब कार सवार युवक घंटाघर पर पहुंचे तो लोगों ने उन्हें रोक लिया और धुनाई कर दी।

कुछ देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत किया। पुलिस ने कार जब्त कर ली तथा घायलों को सआदत अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने बताया कि रात को छावनी की ओर से निकासी कलक्ट्रेट की ओर आ रही थी।

उनके पीछे कई कारें चल रही थी। एक कार ने गांधी पार्क के पास छावनी से बहीर आ जा रहे बाइक के टक्कर मार दी। इससे बहीर निवासी नफीसा पत्नी वसीम तथा अफसाना पत्नी बशीर घायल हो गई। वहीं बाइक चला रहा युवक मामूली घायल हो गया।

कुछ देर बाद युवक कार लेकर घंटाघर चौराहे पर आ गए। ऐसे में लोगों की भीड़ जमा हो गई। उन्हें लोगों ने घेर लिया और धुनाई कर दी। सूचना के बाद कोतवाली तथा पुरानी टोंक थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

उन्होंने लोगों को समझाकर मामला शांत किया। इधर, कोतवाली थाना प्रभारी बी. एल. मीणा ने बताया कि कार जब्त कर ली, लेकिन कोई भी मामला दर्ज कराने नहीं आया है। ना ही कोई कार लेने आया है।

बालिका बाल-बाल बची
राजमहल. कस्बे की इंदिरा आवास कॉलोनी में बुधवार सुबह बजरी से भरे दो ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर हो गई। हालांकि इसमें कोईघायल नहीं हुआ। वहीं मौके पर मौजूद एक बालिक बाल-बाल बच गई। मौके आए ग्रामीणों ने चालकों को खरी-खोटी सुनाई।

इस दौरान बजरी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की कतार लग गई। एक घंटे तक देवीखेड़ा मार्ग पर जाम रहा। बाद में सभी ट्रैक्टर-ट्रॉली रास्ता बदलकर देवली मार्ग की ओर से गुजरने के बाद मामला शांत हुआ।

उल्लेखनीय है कि बनास नदी में बजरी खनन बंद नहीं हो रहा है। बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली तेज गति से गुजरती है। इससे हादसे की आशंका बनी हुई। इधर, बनास नदी में रोक के बावजूद प्रशासन खनन पर अंकुश नहीं लगा पा रहा है।