13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नायब तहसीलदार सहित पांच के खिलाफ मामला दर्ज, फर्जी दस्तावेज तैयार कर मकान बेचने व रजिस्ट्री करवाने का है मामला

आरोपियों ने मिलकर मकान बेचकर नायब तहसीलदार के समक्ष कागजात पेशकर अन्य के नाम रजिस्टी करवा दी।  

2 min read
Google source verification
Case registered

बंथली. दूनी पुलिस थाने में नायब तहसीलदार समेत पांच जनों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला इस्तगासे से दर्ज कराया गया है।

बंथली. दूनी पुलिस थाने में नायब तहसीलदार समेत पांच जनों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला इस्तगासे से दर्ज कराया गया है। पुलिस ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर मकान बेचने व रजिस्ट्री करवाने का मामला दर्ज किया है। दूनी थानाप्रभारी ने बताया कि आरोपित दूनी निवासी मोहम्मद रफीक, गंगाधर खटीक, कन्हैयालाल माली, बतुल बानो व दूनी नायब तहसीलदार है।

मामले में पीड़ीत मोहम्मद सलीम ने बताया कि दूनी कृषि मंड़ी के सामने उसका पुश्तेनी मकान है। इसको उसके पिता ने 1975 में बनाया और हुडक़ो योजना में ऋण लिया। इसका पट्टा आज भी देवली पंचायत समिति में रहन के रूप में रखा है।

उसने बताया कि उसके भाई ने 1999 में तत्कालीन सरपंच से मिल फर्जी दस्तावेज तैयार कर पट्टा बना लिया। इसके बाद जब वह गत 6 अप्रेल को विवाह समारोह में बाहर गया था तो आरोपियों ने मिलकर मकान बेचकर नायब तहसीलदार के समक्ष कागजात पेशकर अन्य के नाम रजिस्टी करवा दी।


शांतिभंग में पांच गिरफ्तार

बंथली. घाड़ थाना व सरोली चौकी पुलिस ने झगड़ा कर रहे पांच आरोपियों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। घाड़ थानाप्रभारी रामेश्वर मीणा ने बताया कि पुराने विवाद को लेकर घाड़-दूनी मार्ग के ज्योतीपुरा चौराहे पर झगड़ा करने पर डाटून्दा निवासी देवलाल मीणा, ज्योतीपुरा निवासी रामरतन मीणा व खरोई निवासी शिवराज मीणा को गिरफ्तार किया है।

सरोली चौकी प्रभारी राजेन्द्रप्रसाद शर्मा ने बताया कि दो दिन पहले एक समारोह में खाना खाने लेकर जाने के बाद पुरस्कारी नहीं करने की बात पर गांव के एक जने से झगड़ा कर रहे देवड़ावास निवासी शंकरलाल गुर्जर व नल की पाइप लाइन में मोटर लगाने की बात पर भाई से झगड़ा कर रहे देवड़ावास निवासी भवानी कीर को गिरफ्तार किया। इसी प्रकार दूनी पुलिस ने दहेज प्रताडऩा के मामले में 2 साल से फरार चल रहे नयागांव गोठड़ा निवासी राजू मीणा को गिरफ्तार किया है।

प्रेमी के साथ जाने की जताई इच्छा
बंथली. आवां गांव से गत दिनों अपहरण की गई युवती को दूनी पुलिस ने गुरुवार को सरोली मोड़ से दस्तयाब कर लिया। बाद में उसे दूनी न्यायालय में पेश किया। जहां युवती ने प्रेमी के साथ जाने की इच्छा जताई। इस पर न्यायालय ने उसे भेज दिया। एएसआई बालकिशन शर्मा ने बताया कि गत 7 मई को आरोपी प्रेमी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया था।


बड़ी खबरें

View All

टोंक

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग