
मारपीट कर घायल करने का कराया मामला दर्ज, जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का भी लगाया आरोप
देवली। नासिरदा निवासी एक जने ने मारपीट कर घायल करने व जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि मामले में नासिरदा निवासी नोलखा सांसी ने मामला दर्ज कराया। इसमें बताया कि शुक्रवार रात वह अपनी पुत्री माधुरी के साथ ससुराल ढीबरु से नासिरदा लौट रहा था।
इस बीच हिसामपुर रोड पर एक सफेद रंग की कार में चार जने आएं। जिन्होंने आते ही पीडि़त को जातिसूचक शब्दों से अपमानित करना शुरू कर दिया तथा उसे मारपीट करते हुए शराब के ठेके पर ले गए। जहां आरोपियों ने पीडि़त के साथ लकडिय़ों व हॉकी स्टीक से मारपीट की। इसमें वह घायल हो गया।
घटना के बाद आसपास के लोगों ने पीडि़त को छुड़ाया तथा परिजनों को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने पीडि़त मुक्त कराया। घटना के बाद पीडि़त ने शुक्रवार रात पुलिस चौकी नासिरदा पहुंचकर घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। वहीं एससी व एसटी एक्ट के तहत पुलिस उपाधीक्षक नानगराम मामले की जांच करेंगे।
युवती को भगा ले जाने का मामला दर्ज
देवली। नासिरदा निवासी एक जने ने अपनी 19 वर्षीय पुत्री को भगा ले जाने का देवली थाने में मामला दर्ज कराया है। हैडकांस्टेबल शरीफ मोहम्मद ने बताया कि उसकी 19 वर्षीय पुत्री शुक्रवार सुबह 5 बजे शौच के लिए गई। इस दौरान सराणा थाना जिला अजमेर निवासी तालीम अपने चार-पांच साथियों के साथ आया। जो उसकी पुत्री को वेन में जबरन ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जमीनी विवाद में कलयुगी दामाद ने सास को पीटा
देवली। थाना क्षेत्र के चांदली गांव में कलयुगी दामाद की ओर से अपनी सास के साथ मारपीट कर घायल करने का मामला दर्ज हुआ है। हैडकांस्टेबल शरीफ मोहम्मद ने बताया कि चांदली निवासी कैलाशी पत्नी सूरजमल बैरवा ने रिपोर्ट दर्ज कराई। इसमें बताया कि उसका दामाद प्रहलाद बैरवा निवासी कोटा गत एक दशक से उसकी जमीन की बुवाई कर रहा था।
जब सास कैलाशी देवी ने बुवाई से मना किया तो दामाद प्रहलाद ने सास के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। पीडि़ता ने थाने पहुंचकर दामाद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं पुलिस ने घायल पीडि़ता का मेडिकल व उपचार कराया।
Published on:
28 Aug 2019 04:27 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
