2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मारपीट कर घायल करने का कराया मामला दर्ज, जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का भी लगाया आरोप

Filed a case of beating and injuring: नासिरदा निवासी एक जने ने मारपीट कर घायल करने व जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया है।

2 min read
Google source verification

टोंक

image

Jalaluddin Khan

Aug 28, 2019

मारपीट कर घायल करने का कराया मामला दर्ज, जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का भी लगाया आरोप

मारपीट कर घायल करने का कराया मामला दर्ज, जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का भी लगाया आरोप

देवली। नासिरदा निवासी एक जने ने मारपीट कर घायल करने व जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि मामले में नासिरदा निवासी नोलखा सांसी ने मामला दर्ज कराया। इसमें बताया कि शुक्रवार रात वह अपनी पुत्री माधुरी के साथ ससुराल ढीबरु से नासिरदा लौट रहा था।

read more: High Alert: चंबल और मेज नदी में जबरदस्त उफान, गांधी सागर-राणाप्रताप बांध लबालब, ये मार्ग हुए बंद

इस बीच हिसामपुर रोड पर एक सफेद रंग की कार में चार जने आएं। जिन्होंने आते ही पीडि़त को जातिसूचक शब्दों से अपमानित करना शुरू कर दिया तथा उसे मारपीट करते हुए शराब के ठेके पर ले गए। जहां आरोपियों ने पीडि़त के साथ लकडिय़ों व हॉकी स्टीक से मारपीट की। इसमें वह घायल हो गया।

घटना के बाद आसपास के लोगों ने पीडि़त को छुड़ाया तथा परिजनों को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने पीडि़त मुक्त कराया। घटना के बाद पीडि़त ने शुक्रवार रात पुलिस चौकी नासिरदा पहुंचकर घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। वहीं एससी व एसटी एक्ट के तहत पुलिस उपाधीक्षक नानगराम मामले की जांच करेंगे।

read moreचंबल में उफान: कोटा से धौलपुर तक हाई अलर्ट जारी, बैराज के खोले 14 गेट, गांधी सागर से छोड़ा 2 लाख क्यूसेक पानी

युवती को भगा ले जाने का मामला दर्ज
देवली। नासिरदा निवासी एक जने ने अपनी 19 वर्षीय पुत्री को भगा ले जाने का देवली थाने में मामला दर्ज कराया है। हैडकांस्टेबल शरीफ मोहम्मद ने बताया कि उसकी 19 वर्षीय पुत्री शुक्रवार सुबह 5 बजे शौच के लिए गई। इस दौरान सराणा थाना जिला अजमेर निवासी तालीम अपने चार-पांच साथियों के साथ आया। जो उसकी पुत्री को वेन में जबरन ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जमीनी विवाद में कलयुगी दामाद ने सास को पीटा

read more:दिवाली बाद ही पूरा होगा स्मार्ट रोड, फेस्टिव सीजन में व्यापारियों और ग्राहकों को उठानी पड़ेगी परेशानी

देवली। थाना क्षेत्र के चांदली गांव में कलयुगी दामाद की ओर से अपनी सास के साथ मारपीट कर घायल करने का मामला दर्ज हुआ है। हैडकांस्टेबल शरीफ मोहम्मद ने बताया कि चांदली निवासी कैलाशी पत्नी सूरजमल बैरवा ने रिपोर्ट दर्ज कराई। इसमें बताया कि उसका दामाद प्रहलाद बैरवा निवासी कोटा गत एक दशक से उसकी जमीन की बुवाई कर रहा था।

जब सास कैलाशी देवी ने बुवाई से मना किया तो दामाद प्रहलाद ने सास के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। पीडि़ता ने थाने पहुंचकर दामाद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं पुलिस ने घायल पीडि़ता का मेडिकल व उपचार कराया।