30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आरोपी ने पुलिस रिमाण्ड में बताई अपनी कारगुजारी, डाटा बदलकर करता था फाइनेंस दस्तावेजों में हेराफेरी

Embezzlement case फाइनेंस का काम देख रहे आरोपी ने हेराफेरी कर 4 लाख 80 हजार रुपए का कम्पनी में गबन कर लिया। तब से आरोपी फरार चल रहा था, जिसे पुलिस ने पिछले दिनों गिरफ्तार किया है।

2 min read
Google source verification
changing-the-data-used-to-manipulate-finance-documents

आरोपी ने पुलिस रिमाण्ड में बताई अपनी कारगुजारी, डाटा बदलकर करता था फाइनेंस दस्तावेजों में हेराफेरी

देवली. शहर के जयपुर रोड स्थित कार कम्पनी में वाहनों के फाइनेंस कार्य में गबन करने के आरोप मेंं पुलिस ने एक आरोपी को गत दिनों गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार होने के बाद आरोपी की कारगुजारी का खुलासा हो रहा है। इसमें आरोपी की ओर से डाटा बदल कर गबन करने की पुष्टि हुई है।

read more: बजरी खनन पर एसआईटी की बड़ी कार्रवाई, 23 वाहन जब्त कर एक दर्जन से अधिक को किया गिरफ्तार


एएसआई व मामले का अनुसंधान कर रहे रामकुमार मीना ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी विमल कुमार नागर निवासी तितरिया है। मामले में गत 10 अप्रेल को के. पी. ऑटोमोटिव्ज के प्रबंधक नरेश दुबे ने मामला दर्ज कराया।

इसमें बताया कि फाइनेंस का काम देख रहे विमल कुमार ने हेराफेरी कर 4 लाख 80 हजार रुपए का कम्पनी में गबन कर लिया। तब से आरोपी फरार चल रहा था, जिसे पुलिस ने पिछले दिनों गिरफ्तार किया है।

read more:चार विभाग रखेंगे बजरी पर पैनी नजर, कलमण्डा में अस्थायी चैक पोस्ट बनाई

उन्होंने बताया कि आरोपी विमल ने ग्राहक का नाम, तिथि, कस्टमर आइडी, पता बदलकर व किश्त में हेराफेरी कर उक्त गबन किया है, जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है।

फेसबुक आइडी से फोटो चुराकर राशि वसूली
देवली. थाना क्षेत्र के तितरिया गांव निवासी एक जने ने अपनी फेसबुक आइडी से फोटो चुराकर राशि वसूलने का रविवार को देवली थाने में मामला दर्ज कराया है। हैडकांस्टेबल राजेन्द्र कुमार ने बताया कि मामले में तितरिया निवासी राजेन्द्र धाकड़ ने रिपोर्ट दर्ज कराई।

read more:video: सांसद सुखबीर जौनापुरिया ने मिस कॉल से लोगों को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई

इसमें बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने पीडि़त की फेसबुक आइडी से फोटो चुराकर नई आइडी बना ली, जिसके माध्यम से आरोपी उसके परिचितों को फोन-पे व मैसेंजर के माध्यम राशि डालने के लिए कह रहा है। आरोपी के झांसे में आकर पीडि़त के कुछ रिश्तेदारों ने कुछ राशि ऑनलाइन खाते में भी डलवा दी। पीडि़त की रिपोर्ट पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी। प्रकरण की जांच थाना प्रभारी गयासुद्दीन कर रहे है।


53 पव्वों के साथ एक गिरफ्तार
निवाई. गांव मूण्डिया से सदर पुलिस ने अवैध देशी शराब बेचने के मामले में देशी पव्वों के साथ एक जने को गिरफ्तार किया हैं। सदर पुलिस ने बताया कि बुधवार को गांव मूण्डिया में हाइवे के समीप स्थित पानी की टंकी के पास से राहगीरों को अवैध देशी शराब बेचने के मामले में मूण्डिया निवासी कैलाशचंद मीणा को 53 पव्वों के साथ गिरफ्तार किया हैं।

read more:आरोप: भाजपा नेताओं पर भड़के एसडीएम, कहा- तुरंत कमरे से चले जाओ बाहर, अब नहीं है आपकी सरकार, जमकर हुआ हंगामा

tonk News in Hindi