
निवाई संत निवास में श्रीफ ल भेंट करते हुए।
निवाई. सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान में आर्यिका श्रृतमति व सुबोधमति के सान्निध्य में सन्त निवास पर चातुर्मास स्थापना महोत्सव एवं अष्टान्हिका महापर्व को लेकर जिन सहस्त्रनाम मण्डल विधान आयोजित किया गया। विधान की शुरुआत पं. सुरेश शास्त्री के सान्निध्य में मन्त्रोच्चार द्वारा नित्य पंचामृत अभिषेक शांतिधारा के साथ हुई।
विधान कायक्रम में नित्य पूजा व विधान पूजा माताजी के आशीर्वचन सहित गुरुभक्ति की गई। विधान में श्रद्धालु महेन्द्र चंवरिया, दिनेश चंवरिया, अशोक भाणजा, त्रिलोक रजवास, विमल जौंला सहित कई इन्द्र इन्द्राणियों ने 8 00 श्रीफ ल अघ्र्य मण्डप पर समर्पित किए। सन्त निवास पर रविवार को सुबह आर्यिका माताजी के सानिध्य में गुरुपूर्णिमा महोत्सव मनाया जाएगा।
सिद्धचक्रमहामंडल विधान का आयोजन
बनेठा. कस्बा स्थित महावीर दिगम्बर जैन मंदिर में जैन समाज के तत्वावधान में महिला मंडल द्बारा सिद्धचक्र महामंडल विधान का आयोजन किया गया। समाज के प्रवक्ता हरीश पांडया ने बताया कि कोरोना महामारी के समाप्त होने एवं विश्व में शांति, समन्वयता स्थापित के लिए जैन मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शनिवार को सुबह श्रीजी की शांतिधारा व नित्य पूजा अर्चना की गई।
वहीं चैत्यालय मंदिर परिसर में गरिमा गंभीर महिला मंडल द्वारा शनिवार दोपहर को णमोकार महामंत्र के पाठ का आयोजन किया गया। इसी शृंखला में सिद्धचक्र महामंडल विधान में भक्ति भाव के साथ महिलाओं ने श्रीजी के समक्ष अघ्र्य समर्पित किए। तत्पचात मूलनायक श्री महावीर भगवान व सिद्धचक्र महामंडल विधान की आरती की गई । संध्या के समय भक्ति भाव के साथ आरती व शास्त्र प्रवचन किया गया।
वर्षायोग कार्यक्रम आज से
टोडारायसिंह. उनियाराखुर्द स्थित श्रीपदमप्रभू जिनालय में रविवार को जैन आचार्य कंचनसागर के चातुर्मास को लेकर कलश स्थापना की जाएगी। पूर्व प्रधान मदनलाल जैन ने बताया कि पावन वर्षा योग कार्यक्रम को लेकर विधिवत कलश स्थापना के साथ विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम होंगे।
क्षुल्लक नयसागर का प्यावड़ी में मंगल प्रवेश
पीपलू(रा.क.). क्षुल्लक नयसागर ने झिराना, सन्देडा होते शनिवार को प्यावड़ी में मंगल प्रवेश किया। इस दौरान उन्होंने प्रवचन में उन्होंने सत्य, अहिंसा, ब्रह्मचर्य, परिग्रह व महावीर भगवान के सिद्धांतों पर प्रकाश डाला, जिसमें बालिका मण्डल द्वारा मंगलाचरण व महिला मण्डल द्वारा आरती समाज के गणमान्य लोगों द्वारा श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया गया।
श्रीचंद्रप्रभू दिगम्बर जैन मंदिर प्यावड़ी में क्षुल्लक नयसागर के सान्निध्य में रविवार प्रात: 6 बजे से सुप्रभात स्त्रोत प्राणायाम ध्यान एवं 7 बजे अतिशयकारी जिनेन्द्र भगवान का अभिषेक व शांतिधारा सम्पन्न होगी, जिसमें पीपलू, निवाई, प्यावडी, सन्देडा, जयपुर, मालपुरा, लावा आदि स्थानों से समाज के लोग शामिल होंगे।
Published on:
05 Jul 2020 09:34 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
