
jaipur
टोंक .पुलिस व सीआईएसएफ बटालियन के जवानों ने संयुक्त रूप से पुरानी टोंक थाना क्षेत्र में शनिवार फ्लैग मार्च किया। जानकारी अनुसार सीआईएसएफ के जवानों ने पुलिस उपाधीक्षक हरीप्रसाद सोमानी एवं पुरानी टोंक थानाधिकारी नेमीचंद के साथ थाना क्षेत्र के छावनी सर्किल से शुरू होकर अस्थल रोड, पुलिस लाइन, बमोर गेट, अहिरो का मोहल्ला, माणक चौक, देशवाली, हीरा चौक, छोटा बाजार, मिया का चौक, रैगरों का मोहल्ला, पंचकुइया, पुराना बस स्टैण्ड से घंटाघर तक फ्लैग मार्च कर क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति की जानकारी दी।
थाना प्रभारी नेमीचंद यादव ने बताया कि आगामी 7 दिसम्बर को प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए टोंक पुलिस एवं सीआईएसएफ के जवानों ने कम्पनी कमाण्डर जसंवत सिंह के नेतृत्व पुरानी टोंक थाना क्षेत्र फ्लैग मार्च कर भयमुक्त मतदान करने का संदेश दिया है।
थाना प्रभारी मुकेश यादव ने बताया कि आमजन को भयमुक्त होकर मतदान कराना प्रशासन का मुख्य दायित्व है। इस दौरान जवानों को देखने के लिए छतों पर लोग जमा हो गए। थाना प्रभारी मुकेश यादव ने बताया कि आमजन को भयमुक्त होकर मतदान कराना प्रशासन का मुख्य दायित्व है।
Published on:
28 Oct 2018 08:33 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
