30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नगर परिषद चेयरमैन के पति के साथ मारपीट, कोतवाली थाने में मामला हुआ दर्ज

कोतवाली थाना क्षेत्र में एक जने ने नगर परिषद चेयरमैन के पति के साथ मारपीट कर दी।  

2 min read
Google source verification
नगर परिषद चेयरमैन के पति के साथ मारपीट, कोतवाली थाने में मामला हुआ दर्ज

नगर परिषद चेयरमैन के पति के साथ मारपीट, कोतवाली थाने में मामला हुआ दर्ज

टोंक. कोतवाली थाना क्षेत्र के सवाईमाधोपुर सर्कल पर एक जने ने नगर परिषद चेयरमैन लक्ष्मी जैन के पति बैणीप्रसाद जैन के साथ मारपीट कर दी। इसका मामला कोतवाली थाने में दर्ज कराया गया है। बैणीप्रसाद भाजपा में जिला उपाध्यक्ष भी है। वहीं इस रिपोर्ट के विरोध में दूसरे पक्ष के लोगों ने भी रैली निकाल पुलिस अधीक्षक को झूठा मामला दर्ज कराने का ज्ञापन दिया है।

read more:नर्सिंग छात्रा से बलात्कार कर फोटो वायरल करने की दी धमकी, पीडि़ता ने थाने में कराया मामला दर्ज

उन्होनें एसपी को दिए ज्ञापन में बताया कि नगर परिषद चेयरमैन लक्ष्मी जैन के पति बैणीप्रसाद जैन के साथ मारपीट का मामला झूटा है। कोतवाली थाना पुलिस को दी गई प्राथमिकी में चेयरमैन पति बैणीप्रसाद जैन ने आरोप लगाया कि मारपीट करने वाला आरोपी राहुल पटोना पुत्र हीरालाल सवाईमाधोपुर सर्कल के समीप पंकज गोयल की दूध डेयरी पर शराब पीने के लिए 500 रुपए की चौथ वसूली करने आया था।

read more:बनास में चल रहे अवैध खनन पर की कार्रवाई, एलएनटी सहित बजरी से भरे ट्रकों को किया जब्त

रिपोर्ट में बैणीप्रसाद ने बताया कि वह मंगलवार रात पंकज गोयल की दूध डेयरी पर बैठे थे। इस दौरान आरोपी राहुल पटोना आया और शराब के लिए 500 रुपए पंकज से मांगे। इस पर बैणीप्रसाद बीच में बोल गए और किस बात के रुपए मांगने को कहा तो आरोपी राहुल ने बैणी प्रसाद के साथ मारपीट कर दी और गला दबाने लगा।

समीप खड़े राजीव बंसल के चिल्लाने पर आरोपी पंकज की डेयरी में रखे गल्ले से 200 रुपए निकाल कर फरार हो गया। उसके साथ एक अन्य जना भी कुछ दूरी पर बाइक पर खड़ा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। वहीं मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

वहीं पुलिस ने बुधवार सुबह पीडि़त बैणीप्रसाद जैन का सआदत अस्पताल में मेडिकल कराया है। इधर, बुधवार दोपहर बाद अशोक महावर, अशोक बैरवा, श्रवण, पप्पू लाल, गुड्डू, विष्णु, सुरेश आदि ने घटना के विरोध में रैली निकाली। वे नारे लगाते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और बैणीप्रसाद जैन की ओर से दर्ज कराए गए मामले को झूठा बताकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।

मारपीट के आरोपी को जेल
बनेठा.कस्बे में सार्वजनिक स्थान के समीप मारपीट कर जाति शब्दों से अपमानित करने के मामले में पुलिस ने एक जने को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से आरोपी जेल भेज दिया गया। बनेठा थानाधिकारी रामेश्वर मीना ने बताया कि बनेठा निवासी कान्हाराम पुत्र शंकरलाल माली ने फतेहगंज निवासी नरेश मीना को तेजाजी के चौक के पास रास्ते में रोक कर उसके साथ मारपीट की ओर जाति शब्दों से अपमानित किया।

इस पर नरेश मीना ने बनेठा थाने में मामला दर्ज करवाया। जिस पर पुलिस ने आरोपी को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर उनियारा स्थित उपखण्ड अधिकारी के न्यायालय में पेश किया जहां से उसे 29 सितम्बर तक जेल भेज दिया।