
उपभोक्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीओ सौंपा ज्ञापन, पेयजल बिल में छूट दिलवाने की मांग
देवली. शहरी क्षेत्र के पेयजल उपभोक्ताओं को बिल में छूट दिलाने की मांग को लेकर सोमवार को पालिका उपाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह चौधरी की अगुवाई में लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीओ अशोक कुमार त्यागी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि गत दिनों मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में पेयजल उपभोग का कोई शुल्क नहीं लेने की घोषणा की थी। इसके बाद ग्रामीण क्षेत्र के बिल एक अप्रेल 2019 से छूट देकर दिए जा रहे है।
जबकि शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं को आज भी बिना छूट वाले बिल दिए जा रहे है। ज्ञापन में बताया कि जलदाय विभाग की ओर से गत वर्षों में कभी भी मीटर की रीडिंग चैक नहीं की गई।
वहीं कनेक्शन के समय लगाए गए अधिकतर मीटर खराब पड़े है, जिन्हें मरम्मत करने व बदलने की कवायद जलदाय विभाग ने कभी नहीं की। ऐसे में देवली शहर के उपभोक्ताओं को पेयजल छूट का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
ज्ञापन में बताया कि देवली शहर में गत अप्रेल माह से दो दिन में एक बार जलापूर्ति हो रही है। जिससे कि लोगों को जल संकट का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन में शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं को भी पेयजल छूट का लाभ दिलाने की मांग की गई। ज्ञापन देने में पालिका उपाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह चौधरी, उमाशंकर खुटेटा, जसवंत सिंह, शिवजीराम प्रतिहार, शिखरचंद, गजानंद मेघवाल, शिवराज, भागचंद जैन शामिल थे।
गोपालपुरा को नासिरदा पंचायत में रखा जाएं
देवली. राजस्व ग्राम गोपालपुरा को नासिरदा पंचायत में यथावत रखने की मांग को लेकर बुधवार को ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार त्यागी को ज्ञापन सौंपा। इसमें बताया कि गोपालपुरा वर्षों से नासिरदा पंचायत में शामिल है।
भौगोलिक लिहाज से गोपालपुरा की नासिरदा से महज 2 किमी. दूरी है, जो कि सुविधाजनक है। ऐसे में गोपालपुरा गांव नासिरदा पंचायत में रखनेे पर सभी सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ मिल सकेगा। ज्ञापन देने में सत्यनारायण धाकड़, दुर्गालाल, छोटूराम, मानाराम, बजरंग, कैलाश, हेमराज, हरजी आदि शामिल थे।
tonk News in Hindi, Tonk Hindi news
Published on:
25 Jul 2019 07:34 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
