
मालपुरा में कर्फ्यू व दीपावली पर्व को लेकर आई बड़ी खबर, जिला कलक्टर ने अधिकारियों को दिए ये आदेश
मालपुरा. दीपावली पर्व को लेकर कस्बे की व्यवस्थाओं में सुधार किए जाने के लिए शुक्रवार को जिला कलक्टर किशोर कुमार शर्मा की अध्यक्षता में उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में उपखण्डस्तरीय अधिकारियों की बैठक हुई।
बैठक में कस्बे की कानून व्यवस्था को मजबूत किए जाने पर चर्चा करते हुए सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने सहित यातायात व्यवस्था, पेयजल-बिजली, सडक़, साफ सफाई एवं मवेशियों पर लगाम लगाने सहित कई विषयों पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में चर्चा करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि कस्बे की छोटी-छोटी समस्याएं कई बार बड़ा मुद्दा बनकर कई तरह के रुप ले लेती है, जिसका खामियाजा आम जनता व अधिकारियों को भुगतना पड़ता है। इसलिए सभी अधिकारियों को चाहिए की वे अपने अपने विभागों की व्यवस्थाओं को सुचारु रुप से बनाए रखने के लिए अधिकारियों व जनता के साथ समन्वय बनाकर समय समय पर निस्तारण करते रहे।
वहीं उन्होंने कस्बे के डेयरी चौराहे से ट्रक स्टेण्ड टोडारायसिंह रोड तक क्षतिग्रस्त सडक़ की मरम्मत करवाने के लिए आर.एस.आर.डी.सी. अधीशाषी अभियंता अरुण कुमार माथुर व सहायक अभियंता सहित पीडब्लूडी अभियंता को निर्देश दिए गए।
वहीं नगरपालिका अध्यक्ष आशा नामा व अधिशाषी अधिकारी सीमा चौधरी को शहर की सडक़ों की मरम्मत करवाने, एक छोटी दमकल मंगवाने तथा दो हाई सिक्योरिटी ड्रोन कैमरे मंगवाने सहित कस्बे की आरएसी. पुलिस चौकियों के आवास की पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
वहीं कस्बे में प्रात: 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर सख्ती रोक लगाने के निर्देश देते हुए नगर पालिका को प्रवेश के मुख्य मार्गो पर संकेतक लगाने के निर्देश दिए गए साथ ही टोडारायसिंह रोड पर जगह-जगह खुल रही अपशिष्ट की दुकानों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
वहीं बैठक में धार्मिक आयोजनों व जुलूसों में डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगाने पर चर्चा की गई, जिसमें आगामी बैठकों में चर्चा की जाकर निर्णय लिया जाएगा। वहीं बैठक में जलदाय विभाग, विद्युत विभाग, चिकित्सा विभाग, पंचायत राज विभाग, सिंचाई विभाग, शिक्षा विभाग, पशु पालन विभाग एवं राजस्व विभाग से सम्बंधित विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू, एएसपी गोरधन लाल सौंकरियां, उपखण्ड अधिकारी अजय कुमार आर्य, सहित अधिकारियों ने कस्बे की कानून व्यवस्था का जायजा लिया।
Published on:
19 Oct 2019 09:39 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
