
खाद वितरण में मनमानी पर कलक्टर ने कृषि अधिकारियों को लगाई फटकार
राजमहल. कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में कई दिनों से किसानों को खाद को लेकर आ रही समस्याओं की शिकायत पर रविवार को जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने राजमहल पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान कलक्टर ने कस्बे के राजीव गांधी सेवा केंद्र में कृषि अधिकारियों व कृषि पर्यवेक्षक से यूरिया खाद बांटने के दौरान खाद डीलरों की ओर से की गईं मनमानी को लेकर कृषि अधिकारियों को लताड़ लगाई।
वहीं खाद वितरण के दौरान मनमर्जी करने व किसानों को खाद नहीं मिलने के बारे में कृषि विभाग कर्मचारियों की ओर से बरती गई अनियमितता को लेकर विभाग के उपनिदेशक से दूरभाष पर संपर्क कर दोषी अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
कलक्टर ने राजीव गांधी सेवा केंद्र में मौजूद किसानों से वार्ता करने पर किसानों ने बताया कि गांव में 15 सौ से अधिक कट्टे यूरिया खाद के आने के बाद भी वितरण में की गई मनमर्जी को लेकर अधिकांश किसानों को यूरिया खाद नहीं मिल सका है। वितरण के दौरान किसानों को निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर खाद खरीदना पड़ा है। जिसको लेकर कलक्टर ने उपखंड अधिकारी देवली सहित कृषि अधिकारियों को विभागीय कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। साथ ही किसानों को शीघ्र निर्धारित दर पर यूरिया खाद दिलाने के आदेश दिए हैं। इस दौरान उपखंड अधिकारी भारत भूषण गोयल, सहायक कृषि अधिकारी रेखा मीणा आदि मौजूद थे।
देवली. जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने शहर के नेहरू मार्केट स्थित एक खाद वितरक एवं व्यापारी की दुकान का निरीक्षण किया। कलक्टर ने खाद विके्रता से कहा कि यूरिया का वितरण बिना कृषि विभाग द्वारा जारी टोकन के नहीं बेचे। तय दर से अधिक मूल्य भी नहीं लेंगे। राजमहल में दो खाद विके्रताओं की दुकानों में यूरिया स्टॉक के बावजूद दुकानें बंद मिली। इस पर कलक्टर ने नाराजगी जताई। कलक्टर ने दुकानें बंद रखने को लाइसेंस शर्तो की अवहेलना के विरुद्ध करार दिया।
अधिसूचित प्राधिकारी उर्वरक एवं कृषि उपनिदेशक विस्तार जिला परिषद टोंक ने विष्णु एंटरप्राइजेज राजमहल एवं मैसर्स सोयल खाद बीज भंडार राजमहल का लाइसेंस निलंबित कर दिया। सभी प्रमुख वितरकों को पाबंद किया है कि बिना अनुमति इन्हें खाद सप्लाई नहीं दे। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी भारत भूषण गोयल भी साथ थे।
मालपुरा. उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदार ने क्षेत्र में खाद की उपलब्धता नियमित रूप से कराए जाने को लेकर रविवार को तीन दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण कर टोकन के अनुसार खाद का वितरण करने के निर्देश दिए। उपखंड अधिकारी रामकुमार वर्मा एवं तहसीलदार जीआर बैरवा ने उपखंड क्षेत्र के किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराए जाने को लेकर तीन खाद बीज की दुकानों का निरीक्षण कर किसानों को वितरण किए जा रहे कूपनों की जांच की। वही सभी व्यापारियों को निर्देश दिए कि विभाग द्वारा जारी किए जा रहे कूपन के आधार पर एवं निर्धारित दर पर ही खाद का वितरण करें।
पीपलू. उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बगड़ी में यूरिया वितरण का पीपलू उपखंड अधिकारी रवि वर्मा ने निरीक्षण किया गया। बगड़ी स्थित डीलर अग्रवाल खाद बीज भंडार पर शनिवार रात को पहुंचे 560 कट्टे यूरिया का पोस मशीन के माध्यम से कृषि पर्यवेक्षक रामराय जाट तथा बरौनी थाना पुलिस जाब्ते की उपस्थिति में किसानों को वितरण करवाया गया।
निरीक्षण के समय सहायक निदेशक कृषि विभाग टोंक दिनेश बैरवा भी साथ रहे। उपखंड अधिकारी ने सहायक निदेशक को खाद वितरण कृषि पर्यवेक्षक की मौजूदगी में ही करने के निर्देश दिए गए। आधार कार्ड से सत्यापन पश्चात टोकन द्वारा खाद वितरण किया गया।
उपखंड अधिकारी रवि वर्मा ने बताया कि पीपलू के अन्य केंद्रों पर भी खाद की आमद होते ही इस प्रकार वितरण शुरु करवाने हेतु कृषि विभाग के अधिकारियों को पाबंद किया गया है। साथ ही किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने तथा लोगों की शिकायत नहीं मिलने की चेतावनी भी दी गई है।
Published on:
29 Nov 2021 08:53 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
