
बजट के अभाव में ठेकेदारों ने रोका काम, अधूरे सडक़ निर्माण से जनता परेशान
बजट के कारण सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से स्वीकृत टोंक के शहरी इलाके की सोलह सडक़ों का निर्माण कार्य रूका हुआ है। जहां पर कार्य होना था वहां पर ठेकेदारों ने सडक़ निर्माण के लिए खुदाई सहित अन्य काम शुरू कर दिए थे।
लेकिन बजट का अभाव होने के कारण ठेकेदार को समय पर भुगतान नही हो सका और उन्होंने सडक़ निर्माण का कार्य बीच में ही रोक दिया। साथ ही किसी भी प्रकार का नया निर्माण कार्य शुरू नही कर पाए। काम नहीं होने से लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इन जगहों पर नहीं हो पाया काम
इनमें 1 करोड़ की 16 सडक़ों में 5.70 किमी की 489.31 लाख रुपए की लागत से 11 सडक़ें भी शामिल है। इनमें फूल बाग नर्सरी से बीड़ी कॉलोनी होते हुए बाबूलाल कीर के मकान तक सीसी रोड एवं डामरीकरण कार्य, जगदीश के मकान से पूर्व पार्षद नाथू सैनी के मकान तक सीसी रोड निर्माण कार्य, टीचर कॉलोनी से देवली रोड तक सीसी रोड सहित अन्य सीसी रोड निर्माण कार्य रुके हुए हैं।
इसी प्रकार मोती बाग कब्रिस्तान से लेकर एन एच 12 रिलायंस पम्प के पास तक सीसी रोड निर्माण कार्य, ब्रजविहार कॉलोनी में सीसी रोड का निर्माण कार्य भी ठेकेदार को बजट नहीं मिलने से रुके हुए हैं। इसी प्रकार वीरा हॉस्पिटल से मोदी की चौकी और अन्य सीसी सडक़ निर्माण कार्य भी बजट के अभाव में ठेकेदार ने रोक रखे है।
पिछली सरकार के समय हुई थी सडक़ें स्वीकृत
टोंक नगर परिषद क्षेत्र में पिछली कांग्रेस सरकार के समय चुनाव से पूर्व करीबन एक करोड़ रुपए की लागत की 16 सडक़ें स्वीकृत की गई थी। लेकिन चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण न तो बजट मिल पाया न ही इन सडक़ों का निर्माण कार्य शुरू हो पाया। इनमें से कुछेक सडक़ों पर कार्य शुरू कराया था।
Published on:
28 Feb 2024 08:27 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
