25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Municipal elections 2019: 2 गुना खर्च कर सकते हैं पार्षद उम्मीदवार, डेढ़ लाख रुपए तक किया चुनाव खर्च

निर्वाचन विभाग ने इस बार नगर परिषद में पार्षद का चुनाव खर्च वर्ष 2014 की तुलना में 2 गुना बढ़ा दिया है।  

2 min read
Google source verification
Municipal elections 2019:  दस गुना खर्च कर सकते हैं पार्षद उम्मीदवार, चुनाव खर्च डेढ़ लाख रुपए तक किया

Municipal elections 2019: दस गुना खर्च कर सकते हैं पार्षद उम्मीदवार, चुनाव खर्च डेढ़ लाख रुपए तक किया

टोंक. निर्वाचन विभाग ने इस बार नगर परिषद में पार्षद का चुनाव खर्च वर्ष 2014 की तुलना में 2 गुना बढ़ा दिया है। वर्ष 2014 में पार्षद उम्मीदवार महज 60000 हजार रुपए ही चुनाव में खर्च कर सकते थे, लेकिन वर्ष 2019 में होने वाले चुनाव में निर्वाचन विभाग ने पार्षद के चुनाव का खर्च एक लाख 50 हजार रुपए तक कर दिया है।

ऐसे में चुनाव लडऩे वाला प्रत्याशी एक लाख 50 हजार रुपए तक खर्च कर सकता है। इसमें वह सभा, बैठक, जनसम्पर्क, वाहन, खाना, नाश्ता आदि समर्थकों के लिए खर्च करेगा। अधिक राशि खर्च करने पर निर्वाचन विभाग की ओर से कार्रवाई की जाएगी।

व निर्वाचन विभाग ने नगर परिषद चुनाव में पार्षद उम्मीदवार दो वाहन का उपयोग कर सकते हैं। इनके नम्बर विभाग को देने होंगे। चुनाव शाखा के बुद्धिप्रकाश ने बताया कि वर्ष2014 में हुए नगर परिषद के चुनाव में उम्मीदवार महज 15 हजार रुपए ही चुनाव में खर्च कर सकते थे। महंगाईको देखते हुए निर्वाचन विभाग ने इस बार चुनाव खर्च एक लाख 50 हजार रुपए कर दिया है।

एक से नामांकन पेश होंगे
निर्वाचन विभाग की ओर से जारी कार्यक्रम के मुताबिक एक नवम्बर को लोक सूचना जारी की जाएगी। इसके साथ ही 5 नवम्बर तक नामांकन पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे। नामांकन पत्रों की जांच 6 नवम्बर, नाम वापसी 8 नवम्बर, चुनाव चिह्नों का आवंटन 9 नवम्बर तथा मतदान 16 नवम्बर सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होगा।

मतगणना 19 नवम्बर को होगी। सभापति के लिए लोकसूचना 20 नवम्बर को जारी की जाएगी। इसमें 21 नवम्बर तक नामांकन पत्र लिए जाएंगे। नामांकन पत्रों की जांच 22 नवम्बर, नाम वापसी 23 नवम्बर तथा इसी दिन चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे। सभापति के लिए मतदान 26 नवम्बर सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक होगा। इसके तुरंत बाद से ही मतगणना शुरू हो जाएगी। इसी प्रकार उपसभापति क लिए निर्वाचन 27 नवम्बर को होगा।

आवेदन के साथ प्रचार-प्रसार भी शुरू
चुनाव में दावेदारी ठोक रहे भावी प्रत्याशियों ने वार्डमें लोगों से सम्पर्क भी शुरू कर दिया है। साथ राजनैतिक पार्टी के पदाधिकारियों को वार्ड पार्षद के लिए आवेदन भी किए जा रहे हैं। वहीं क्षेत्र की समस्याओं को भी अभी से उठाने तथा समाधान कराने का भरोसा दिला रहे हैं।

इसके साथ ही टिकट के लिए पार्टी पदाधिकारियों तक सिफारिशें भी लगवा रहे हैं। गौरतलब है कि इस बार नगर परिषद के 60 वार्डों में चुनाव होंगे। इसमें एसी वर्ग के लिए 10, एसटी वर्ग के लिए एक, ओबीसी वर्ग के लिए 13 तथा सामान्य वर्ग के लिए 36 वार्ड आरक्षित किए गए हैं। जबकि वर्ष2014 में 45 वार्डों में चुनाव हुए थे।