
मालपुरा में आज 10.30 बजे तक रहेगी कर्फ्यू में छूट, प्रशासन ने की शांति व सौहार्द की अपील, दोनों समुदायों की हुई बैठक
मालपुरा. विजयादशमी शोभायात्रा पर पथराव के बाद उपजे तनाव व लगाए गए कफ्र्यू के बाद गुरुवार को प्रशासन ने मालपुरा थाने में दोनों समुदायों के नागरिकों की बैठक आयोजित कर शहर में शांति एवं सौहार्द कायम रखने की अपील की। वहीं कर्फ्यू में शुक्रवार को सुबह साढ़े आठ से साढ़े दस बजे तक ढील दी जाएगी।
इस दौरान लोग दुपहिया वाहन का उपयोग कर सकेंगे। वहीं इंटरनेट सेवा 13 अक्टूबर तक बंद रहेगी। मुस्लिम समाज ने पथराव की घटना की शब्दों में निंदा की। संभागीय आयुक्त एल.एन.मीणा, पुलिस महानिरीक्षक अजमेर रेंज संजीव निर्जरी, जिला कलक्टर के.के.शर्मा, पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोरधन लाल सौंकरियां, उपखण्ड अधिकारी अजय कुमार आर्य व पालिका अध्यक्ष आशा नामा सहित देवली, टोडारायसिंह व पीपलू उपखण्ड अधिकारियों की मौजूदगी में थाना परिसर में दोनों की समुदायों की बैठक में कस्बे में शांति व सौहार्द बनाए रखने पर चर्चा की गई।
तथा विजयादशमी पर हुई घटना को दोनों ही समुदाय के लोगों ने दुर्भाग्यपूर्ण बताई। वहीं मुस्लिम समुदाय के इकबाल, रईस अहमद, मोहम्मद नईम सहित मुस्लिम समाज के प्रतिनिधि मण्डल ने इस घटना पर अफसोस जताते हुए घटना की निंदा की। वहीं बैठक में कफ्र्यू में छूट दिए जाने को लेकर चर्चा की गई ।
जिसमें सर्वसम्मति से शुक्रवार को प्रात: 8 :30 से 10:30 तक छूट दिए जाने का निर्णय लिया गया। वहीं सम्भागीय आयुक्त एल.एन.मीणा ने 13 अक्टूबर तक मालपुरा में इंटरनेट सेवा बंद रखे जाने की जानकारी दी। वहीं पुलिस अधीक्षक सिधू ने बताया कि विजयादमशी पर हुई घटना के सम्बंध में चार मामले दर्ज किए जा चुके है।
तथा दो बाल अपचारियों को निरुद्ध किया गया है तथा मोबाइल वीडियो सहित सीसीटीवी फुटेज व अन्य साक्ष्यों के आधार पर मामले में अनुसंधान किया जा रहा है। बैठक में उपजिला प्रमुख अवधेश शर्मा, ईओ सीमा चौधरी, तहसीलदार अनिल चौधरी, महावीर नामा, एडवोकेट राजकुमार जैन, रवि कुमार जैन, गोविन्द विजय, शेरसिंह राजावत, कृष्णकांत जैन, पवन जैन संगम सहित दिनेश विजय सहित अन्य मौजूद रहे।
Updated on:
11 Oct 2019 11:17 am
Published on:
11 Oct 2019 08:59 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
