
नगरफोर्ट। थाना क्षेत्र में छह दिनों से लापता बिलासपुर निवासी शिक्षक सुरेश पुत्र गोपी लाल गुर्जर का शव शनिवार को नापाखेड़ा बनास नदी में तैरता हुआ मिला। थानाधिकारी अरविंद कुमार लक्षकार ने बताया कि शिक्षक सुरेश 14 जनवरी दोपहर 2 बजे टोंक जाने के लिए कहकर घर से निकला था, लेकिन घर वापस नहीं लौटने उसके बड़े भाई देवकिशन ने 15 जनवरी को नगरफोर्ट थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो नदी किनारे मृतक शिक्षक की बाइक व जैकेट मिली। इसके आधार पर गोताखोरों से तलाश शुरू कराई, लेकिन सफलता हासिल नहीं मिली। शनिवार सुबह शव नदी में तैरता मिला। जिसको हनुमान नगर थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर शव की शिनाख्त के लिए नगरफोर्ट पुलिस को सूचना दी। बिलासपुर के रहने वाले शिक्षक सुरेश देवपुरा खंजा राजकीय प्राथमिक स्कूल में बतौर शिक्षक पदस्थापित थे। फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
सुसाइट नोट में लिखा ‘आई लव यू मां’
मृतक सुरेश सरकारी शिक्षक पद पर गत वर्ष ही लगा और शादी भी नहीं हुई थी, लेकिन जेब में मिले सुसाइट नोट में ‘आई लव यू मां’ शब्द के साथ यह भी लिखा है कि मेरी एक ही दुआ है भगवान आपसे की, आपकी इस अच्छी दुनिया के अच्छे आदमियों के बीच मुझे दुबारा कभी मत भेजना।
Published on:
22 Jan 2023 02:24 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
