31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टोंक में गेस्ट हाउस के कमरे में मिला युवक का शव, 25 नवम्बर को मतदान करने आया था गांव

पुरानी टोंक पुलिस थानांतर्गत बस स्टेण्ड के सामने हाउसिंग बोर्ड में स्थित कान्हा गेस्ट हाउस में सोमवार सुबह एक युवक का शव होटल के कमरे में पखें से लटका मिला।  

less than 1 minute read
Google source verification
टोंक में गेस्ट हाउस के कमरे में मिला युवक का शव, 25 नवम्बर को मतदान करने आया था गांव

टोंक में गेस्ट हाउस के कमरे में मिला युवक का शव, 25 नवम्बर को मतदान करने आया था गांव

बस स्टेण्ड के सामने पुरानी टोंक पुलिस थानांतर्गत हाउसिंग बोर्ड में स्थित कान्हा गेस्ट हाउस में सोमवार सुबह एक युवक का शव होटल के कमरे में पखें से लटका मिला। सूचना पर थाना पुरानी टोंक पुलिस मौके पर पहुंची तथा परिजनों को घटना की सूचना दी। पुलिस ने सआदत अस्पताल में पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द किया है।

सूचना पर पुलिस उपाधीक्ष शलेह मोहम्म्द, कोतवाल, जितेन्द्र सिंह, पुरानी टोंक पुलिस घटना स्थल का दौरा कर अस्पताल पहुंची। मृतक हेमराज गुर्जर के हाथ की अंगूली पर मतदान से पूर्व लगाई जाने वाली अमिट स्याही भी लगी हुई पाई गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक हेमराज पुत्र गंगाराम गुर्जर(32) निवासी अहमदपुरा नया गांव काफी सालों से जयपुर ही प्राइवेट काम करता है। जो 25 नबम्बर को गांव मे लोगों को दिखा था।

सोमवार की सुबह युवक कान्हा गेस्ट हाउस टोंक में अपने कमरे में पंखे से लटका हुआ मिला। पुलिस के अनुसार मृतक हेमराज गुर्जर 19 नवम्बर से ही कान्हा गेस्ट हाउस में रुका हुआ था। पुलिस ने मामला दर्ज करके मृतक के शव का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया है। पुलिस मृतक के परिजनों से मिली रिपोर्ट के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

मृतक सहित चार भाई

लोगों ने बताया कि मृतक के माता पिता गुजर चुके है। हेमराज सहित चार भाई है। हेमराज तीसरे नम्बर का है। सभी भाई मजदूरी व अन्य प्राईवेट कार्य करते है। हेमरान अभी अविवाहित ही है।

बिजली करंट से हुई मौत

सदर टोंक पुलिस थानांतर्गत चंदलाई में खेत मे पानी पिलाते समय बिजली करंट से 70 वर्षीय नरेंद्र पुत्र गिर्राज बैरवा की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।