
rajasthan new district news
Tonk News: टोंक जिले के मालपुरा को नवीन जिला बनाने की मांग करते हुए मंगलवार को मालपुरा विकास मंच व आम जनता ने उपखंड अधिकारी अमित कुमार चौधरी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि मालपुरा एक मात्र ऐसा कस्बा है जो आजादी के समय भी जिला बोर्ड का दर्जा रखता था, वर्ष 1950 में नवाब की जिद के आगे मालपुरा जिला बोर्ड को समाप्त कर टोंक व सीकर नए जिले का निर्माण किया गया था।
मालपुरा तत्कालीन समय में भी राजनीति का शिकार हो गया था। एक बार फिर गहलोत मंत्रीमंडल में मालपुरा को जिला घोषित करने का निर्णय किया गया था। परन्तु नई सरकार ने पुन: नवीन जिला मालपुरा का सीमांकन करने के बजाय जिले के दर्जे को निरस्त कर दिया गया।
मालपुरा विधानसभा क्षेत्र में मालपुरा और टोडारायसिंह दो उपखण्ड तथा डिग्गी, लाम्बाहरिसिंह, मालपुरा, टोडारायसिंह सहित चार नगर पालिका क्षेत्र विद्यमान है, वहीं डिग्गी को तहसील का दर्जा भी प्राप्त है। इसके साथ अरांई उपखण्ड के बोराडा, ढसूक आदि पन्द्रह पंचायत मालपुरा से सटी हुई है, तथा पूर्व विधानसभा क्षेत्र में पीपलू क्षेत्र की नौ पंचायत मालपुरा के साथ जुडी हुई थी।
इस क्षेत्र को मिलाने के पश्चात मालपुरा जिले के लिए पर्याप्त आबादी दस लाख के स्तर को पूर्ण करती है। नागरिकों ने मालपुरा पर पुन: विचार करते हुए मालपुरा को टोडारायसिंह, पीपलू व अराई का आंशिक क्षेत्र के साथ मिलान कर नवीन जिला बनाने की मांग की।
Updated on:
01 Jan 2025 03:51 pm
Published on:
01 Jan 2025 03:49 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
