
बीसलपुर बांध के ओवर फ्लो पानी से एनिकट को भरने की मांग , ग्रामीणों ने एसडीओ को सौपा ज्ञापन
टोडारायसिंह. बीसलपुर बांध का ओवर फ्लो पानी व्यर्थ बहाने के बीच सुरजपुरा प्लांट या थड़ोली पम्प हाऊस से बागात क्षेत्र स्थित एनिकट को भरने की मांग को लेकर शुक्रवार को शहरवासियों ने मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी डॉ. सूरज सिंह नेगी को ज्ञापन सौंपा।
नगरपालिकाध्यक्ष संतकुमार जैन की अगुवाई में शहरवासियों ने बताया कि पर्याप्त वर्षा के अभाव में आमसागर समेत बागात क्षेत्र स्थित एनिकट में पानी की आवक नहीं हुई है। जिससे गर्मी में वन्यजीव समेत अन्य मवेशियों के लिए पेयजल संकट खड़ा हो सकता है, जबकि बीसलपुर बांध के ओवर फ्लो के कारण प्रतिदिन लाखों क्यूसैक पानी निकाला जा रहा है।
उन्होंने क्षेत्रवासियों की समस्या निस्तारण को लेकर बागात क्षेत्र स्थित एनिकट व आमसागर में सुरजपुरा फिल्टर प्लांट की आपूर्ति पाइप लाइन या थड़ोली पम्प हाऊस से जलापूर्ति लाइन से भरने की मांग की है। इस दौरान पार्षद सत्यनारायण दग्धी, खेमराज माली, राजकुमार सैनी, अनुराग भट्ट, परसराम सैनी, रतन फौजी, नंदकिशोर सैनी, कजौड़ सैनी समेत अन्य शहरवासी मौजूद थे।
बारिश से हुई फसल खराब
अलीगढ़. लगातार बारिश के चलते किसानों की फसलेें पानी में गलने से खराब हो गई। खराब फसलों का मुआवजा देने की मांग को लेकर शुक्रवार को सोप स्थित उपतहसील कार्यालय के बाहर ब्लॉक कांग्रेस सचिव ज्ञानेंद्र शर्मा के नेतृत्व में क्षेत्र किसानों ने प्रदर्शन किया।
सरकार से फसल मुआवजा की माँग को लेकर उनियारा तहसीलदार हनुमान प्रसाद मीना को ज्ञापन सौंपा। किसानों का कहना है कि सोप क्षेत्र में मूंग, मसूर, उड़द, मक्का व बाजरा की फसलें गलने से खराब हो चुकी है। इस अवसर पर इमरान खान, महावीर मीणा, मोती शंकर धाकड़, श्योजी लाल नागर रमेश धाकड़ पूर्व सीआर हनुमान प्रसाद मीणा सहित अनेक किसान मौजूद थे।
Published on:
07 Sept 2019 03:36 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
