25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डिग्गी मेला: ध्वज चढ़ाने के लिए दो ही जने जा सकेंगे डिग्गी कल्याण की छत पर , उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में हुआ निर्णय

Diggi Kalyan Lakkhi Fair 2019 डिग्गी कल्याण मन्दिर की छत पर पदयात्रियों की ओर से चढ़ाए जाने वाले ध्वज पताकाओं के लिए छत पर एक व्यक्ति की नियुक्ति करने व झण्डे के साथ छत पर मात्र दो व्यक्तियों द्वारा ही ध्वज चढ़ाने जाने का कार्य किए जाने का निर्णय लिया।

2 min read
Google source verification
diggi-kalyan-lakkhi-fair-2019

डिग्गी मेला: ध्वज चढ़ाने के लिए दो ही जने जा सकेंगे डिग्गी कल्याण की छत पर , उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में हुआ निर्णय

मालपुरा. मेले की तैयारियों को अंतिम रुप देने के लिए उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में उपखण्ड अधिकारी अजय कुमार आर्य की अध्यक्षता में श्री कल्याण मन्दिर ट्रस्ट सदस्यों की बैठक हुई। बैठक में उपखण्ड अधिकारी ने मेले के दौरान सम्पूर्ण मेला परिसर में स्वच्छता बनाए रखने व पदयात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखने के निर्देश दिए।

read more:सावन के तीसरे सोमवार को जमकर बरसे बदरा, बारिश से जयपुर के कई इलाके हुए तरबतर


बैठक में मन्दिर की छत पर पदयात्रियों की ओर से चढ़ाए जाने वाले ध्वज पताकाओं के लिए सेवादार पुजारी की ओर से छत पर एक व्यक्ति की नियुक्ति करने व झण्डे के साथ छत पर मात्र दो व्यक्तियों द्वारा ही ध्वज चढ़ाने जाने का कार्य किए जाने का निर्णय लिया।

read more:डिग्गी कल्याण का लक्खी मेला 6 अगस्त से, जयपुर ताडक़ेश्वरजी महादेव मंदिर से होगी 54 वीं लक्खी पदयात्रा रवाना

बैठक में चौपड़ चौराहे से मन्दिर तक बेरिकेटिंग का कार्य 6 अगस्त की रात्रि को करने का निर्णय लिया गया। बैठक में ट्रस्ट मंत्री जयप्रकाश शर्मा ने ट्रस्ट सदस्य गिरधर शर्मा व ट्रस्ट कर्मचारी लक्ष्मण शर्मा द्वारा अपने पदों से इस्तीफा देने की बात कहने पर बैठक में इस मामले में अगली बैठक में निर्णय करने पर सहमति बनी।

read more:Kashmir LIVE Updates: राजस्थान में भी दिख रहा 'कश्मीर टेंशन', बॉर्डर पर हलचलें तेज़, 'हाई' अलर्ट मोड़ पर BSF

सहायक अहलकार सुनील शर्मा द्वारा गत दिनों ट्रस्ट कार्यालय की ओर से लगाए गए सीसीटीवी कैमरों से छेड़छाड़ करने पर ट्रस्ट की ओर से दिए गए नोटिस का जवाब नहीं देने पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में ट्रस्ट सदस्य रवि कुमार जैन, आशुतोष शर्मा, सत्यनारायण शर्मा, सुभाष शर्मा, गिरीराज शर्मा, अहलकार भगवान शर्मा, लक्ष्मण शर्मा मौजूद थे।

read more:राजस्थान में यहां मूसलाधार बारिश से जलमग्न हुए कई इलाके, आज यहां भारी बारिश की संभावना, सतर्क रहने के निर्देश

tonk News in Hindi, Tonk Hindi news