
डिग्गी लक्खी मेला आज से : डिग्गी कल्याण के लिए जयपुर ताडक़ेश्वर मंदिर से रवाना होगी 54 वीं लक्खी पदयात्रा
मालपुरा. जयपुर के चौड़ा रास्ता (Chaura Rasta Jaipur) स्थित ताडक़ेश्वर मंदिर (Tadkeswar Temple) से 54 वीं लक्खी पदयात्रा (Diggy Lakkhi Padyatra)मंगलवार को रवाना होगी। डिग्गी में 6 से 10 अगस्त तक भरने वाले लक्खी मेले (Lakkhi Fair) में कानून व शांति व्यवस्था (Law and order) बनाए रखने व पुलिस प्रशासन (Police administration)की ओर से की गई सुरक्षा व्यवस्थाओं का सोमवार को जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू ने जायजा लिया।
पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देकर सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से चाक-चोबन्द रखने के निर्देश दिए। उपखण्ड अधिकारी अजय कुमार आर्य ने बताया कि मेले का उद्घाटन सुबह 11 बजे जिला कलक्टरआर. सी. ढेनवाल, पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू, मुख्य कार्यकारी अधिकारी टोंक नवनीत कुमार करेंगे।
एसपी ने डिग्गी पहुंच कर रोडवेज बस स्टैण्ड, प्रशासन की ओर से स्थापित नियन्त्रण कक्ष, चौपड़ चौराहे से लेकर मन्दिर तक बेरिकेडिंग के अलावा पुलिस के जवान तैनात करने, पदयात्रियों व श्रद्धालुओं के मन्दिर में अन्दर प्रवेश से लेकर बाहर निकलने, पदयात्रियों के दर्शन करने के बाद चौपड़ चौराहे तक आने के रास्ते सहित विजय सागर तालाब की पाल पहुंच कर ग्राम पंचायत, उपखण्ड प्रशासन सहित पुलिस प्रशासन की ओर से की गई प्रशासनिक एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने सीसीटीवी कैमरों से की जाने वाली सुरक्षा, चैन स्नेचिंग की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए सादा वर्दी में पुलिस के जवान तैनात करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोरधनलाल ने बताया कि विजय सागर तालाब में स्नान के दौरान पदयात्रियों की डूबने जैसी घटनाओं पर पूर्ण रुप से रोक लगाने के लिए एसडीआरएफ टोंक की टीम व 8 00 जवानों का जाप्ता तैनात रहेगा।
जगह-जगह सीसीटीवी कैमरों के नजर में पदयात्री रहने से नियंत्रण कक्ष में उनकी निगरानी रहेगी। पदयात्रा संयोजक श्रीजी शर्मा ने बताया कि पदयात्रा को मंगलवार को जयपुर के ताडक़ेश्वर मन्दिर से सुबह 9 बजे रवाना होगी।
मेले को लेकर समाजसेवियों और विभिन्न संगठनों की ओर से भण्डारे लगाए जा चुके है। इस भण्डारों में पदयात्रियों के खाने के अलावा ठहरने व चिकित्सा व्यवस्था की व्यवस्था रखी गई है।
Tonk News in Hindi, Tonk Hindi News
Published on:
06 Aug 2019 09:49 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
