11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नशे की लत के शौक को पूरा करने के लिए करते थे चोरियां, तीन जिलों की वारदातों का खुलासा

Theft accused arrested: गिरफ्तार सभी अभियुक्तों से पुलिस पूछताछ जारी है। संभावना है ओर चोरियों में भी हाथ होना सामने आ सकता है।  

2 min read
Google source verification
नशे की लत के शौक को पूरा करने के लिए करते थे चोरियां, तीन जिलों की वारदातों का खुलासा

नशे की लत के शौक को पूरा करने के लिए करते थे चोरियां, तीन जिलों की वारदातों का खुलासा

मालपुरा. टोंक, अजमेर व जयपुर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रो के मन्दिरों के दानपात्रों से राशि चुराने सहित मोटरसाइकिल व अन्य चोरियों के मामले में पुलिस ने चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। वृताधिकारी जयसिंह नाथावत ने बताया कि जिले के मन्दिरों से दान पात्र की बढ़ती चोरियों तीन टीम का गठन किया गया।

read more:बाइक सवार को रोक लाठी से हमला कर किया घायल, नकदी और मोबाइल लेकर आरोपी हुए फरार

इसमें मालपुरा थाना प्रभारी दलपत सिंह व टोरड़ी पुलिस चोकी प्रभारी नाहर सिंह ने दो दिन पूर्व अम्बापुरा गांव के मन्दिर में दान पात्र चुराने के मामले में हिरासत में लिए गए अभियुक्त जगदीश से पूछताछ किए जाने पर चोरी के मामलों में लिप्त टोडारायसिंह थाना क्षेत्र के मोर निवासी जगदीश बैरवा, राजू खारोल, मुकेश बैरवा व केकड़ी थानान्तर्गत देवलिया खुर्द निवासी शंकरलाल को अलग अलग स्थानों से हिरासत में लिया जाकर पूछताछ की गई।

read more:बीसलपुर परियोजना पाइप लाइन के एयर वॉल्व से व्यर्थ बह रहा लाखों लीटर पानी

आरोपियों ने जयपुर में बाइक चोरी करने, घरों गैस सिलेण्डर सहित अन्य सामान चोरी करने सहित जिले के देवली, टोडारायसिंह, मालपुरा पचेवर व लाम्बाहरिसिंह थाना क्षेत्रों में लगभग 28 वारदातें करना स्वीकार किया।

वृताधिकारी ने बताया कि शंकर व जगदीश की मुलाकात जेल में हुई, जिनके छूटने के बाद वापस मिलने पर अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर शराब व गांजे सहित अन्य शोक पूरे करने के लिए चोरियां करना स्वीकार किया है।

read more:चोरी के बाद पकड़े न जाए इसलिए करते थे ये काम

पूछताछ में अभियुक्तों ने राजमहल के वन माता के मन्दिर की मूर्ति को नीलम की समझ कर चोरी करना स्वीकार किया है। जबकि यह मूर्ति मिट्टी की होने के कारण जंगलों में पटकने की बात स्वीकारी है, जिसकी तलाश की जा रही है। वृताधिकारी सिंह ने बताया कि अभियुक्तो से अभी पूछताछ जारी है। संभावना है ओर चोरियों में भी हाथ होना सामने आ सकता है।

लाखों के जेवर व नकदी पार
आवां. चोरों ने कस्बे के चेतन लाल बैरवा के घर से लाखों के जेवर और नकदी पार कर ली। पारस और गोपाल बैरवा ने बताया कि घटना के समय घर मे कोई मौजूद नहीं था। शाम को उनको उनके कमरों और सामान रखे बक्से के सामान के ताले टूटे मिले।

परिवारजनो ने बताया कि चोरी हुए जेवरातों मे कनकती, झांझर, चूडिय़ां, अगूंठी, नथ, पायजेब इत्यादि शामिल है। इसके लिए पुलिस में रिपोर्ट भी दी गई है। घटना के बाद चेतन के घर पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। इनमें चोरों के खिलाफ आक्रोश व्याप्त हो गया।