
Dispute in two communities
टोंक। पुरानी टोंक इलाके में रविवार दोपहर बारात में डीजे बजाने को लेकर दो समुदाय के बीच झगड़ा हो गया। इसमें शाम तक रुक-रुककर पथराव होता रहा। झगड़े में 4 जने घायल हो गए। घायलों को सआदत अस्पताल में भर्ती कराया है। मौके पर पहुंचे अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट लोकेशकुमार गौतम तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवनीशकुमार शर्मा ने जाप्ते के साथ तनाव को शांत किया, लेकिन दोनों समुदाय के लोग क्षेत्र के अलग-अलग क्षेत्रों पर जमे रहे। इससे तनाव की स्थिति रही।
तनाव के हालात को देखते हुए शहर की इंटरनेट सुविधा शाम 4 बजे से चौबीस घंटे के लिए बंद कर दी गई। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट लोकेशकुमार गौतम ने बताया कि एक समुदाय के लोग बारात के रूप में दुल्हन को लेकर पुरानी टोंक के हीरा चौक आ रहे थे।
इस दौरान कुछ लोगों ने मस्जिद के बाहर डीजे नहीं बजाने को कहा। इस पर डीजे बंद कर दिया गया, लेकिन दोनों समुदाय के युवाओं में झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि पथराव शुरू हो गया। इसमें चार जने घायल हो गए। वहीं कई लोगों के चोटें आई हैं। घटना के बीच पहुंचे पुलिसकर्मियों के भी चोटे आई हैं।
गुस्साए लोगों ने जो देखा उसे फूंका
तनाव में शामिल युवा हथियार लेकर आमने सामने हो गए। दूरी अधिक होने पर पथराव शुरू हो गया। उन्होंने दो बाइक व एक घर में आग लगा दी। वहीं एक कार समेत कई बाइकों में तोडफ़ोड़ कर दी। एक मकान में घुसकर तोडफ़ोड़ की तथा लोगों के साथ मारपीट की।
लगातार गश्त करते रहे अधिकारी
दोपहर करीब डेढ़ बजे झगड़ा शुरू हुआ। कुछ देर बाद ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवनीशकुमार शर्मा, उपाधीक्षक संजय शर्मा, पुलिस लाइन निरीक्षक छोटीलाल मीणा, कोतवाली थाना प्रभारी अशोक कुमार, मेहंदवास थाना प्रभारी छोटेलाल मीणा भारी पुलिस लेकर मौके पर पहुंच गए। वे लगातार गश्त करते रहे।
लोगों ने इस दौरान उन्हें घटना के बारे में भी बताया। लोग अलग-अलग गुटों में पथराव करते रहे। इससे उन्हें बार-बार अलग-अलग क्षेत्रों में जाना पड़ा।
भारी पुलिस भी लगाया
तनाव की स्थिति को देखते हुए जिले के सभी थानों, पुलिस लाइन, आरएसी का जाप्ता, वज्र को बुला लिया गया। पुरानी टोंक क्षेत्र के मोहल्ला देशवालियान, हीरा चौकी, निवाई दरवाजा आदि क्षेत्रों में पुलिस बल लगाया गया।
पत्थरों से अट गई गलियां
दोनों समुदाय की ओर से किए गए पथराव से पुरानी टोंक क्षेत्र की गलियां पत्थरों से अट गई। पुलिस के पहुंचने के बाद सन्नाटा तो था, लेकिन जलती बाइकें तथा क्षतिग्रस्त वाहन झगड़े को बयां कर रहे थे।
डीजे बन रहा है विवाद
शहर में बज रहा डीजे झगड़े की जड़ बना रहा है। करीब 6 महीने पहले ही धन्नातलाई में तीन बार डीजे को लेकर दो समुदायों के बीच झगड़ा हो चुका है। हीरा चौक में भी कई बार झगड़े हो चुके हो चुके हैं।
Published on:
18 Feb 2018 05:46 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
