9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

हाईवे पर हवाई फायर की सूचना से उड़ गई जिला पुलिस की नींद, जीप का पीछा करते समय आई थी धमाके की आवाज

पुलिस थाना घाड़ के सरोली चौकी क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित देवड़ावास चौराहे के पास पीछा करते समय संदिग्ध जीप सवारों की ओर से पुलिस जीप पर हवाई फायर करने की सूचना के बाद स्थानीय व जिला पुलिस नींद उड़ गई।  

2 min read
Google source verification
हाईवे पर हवाई फायर की सूचना से उड़ गई जिला पुलिस की नींद, जीप का पीछा करते समय आई थी धमाके की आवाज

हाईवे पर हवाई फायर की सूचना से उड़ गई जिला पुलिस की नींद, जीप का पीछा करते समय आई थी धमाके की आवाज

दूनी. पुलिस थाना घाड़ के सरोली चौकी क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित देवड़ावास चौराहे के पास पीछा करते समय संदिग्ध जीप सवारों की ओर से पुलिस जीप पर हवाई फायर करने की सूचना के बाद स्थानीय व जिला पुलिस नींद उड़ गई। हालांकि स्थानीय पुलिस हुए धमाके की आवाज को पटाखा चलाने व फायर करने दोनों को ही मानकर जांच में जुटी हुई है।

ये था मामला:
उल्लेखनीय है कि दूनी थाना एएसआई उदय लाल सरकारी जीप में चालक के साथ सुबह तडक़े गश्तकर बंथली से पुराने मार्ग होकर सरोली आ रहे थे। इसी दौरान करीब 3.30 बजे बंथली-सरोली मार्ग पर सरोली चौकी से पहले संदिग्ध जीप खड़ी दिखाई दी। पुलिस जीप की जलती बत्ती देखकर आरोपी संदिग्ध जीप में सवार होकर भागने लगे। इस पर थाना एएसआई ने भी संदिग्ध जीप का पीछा करना शुरू कर दिया।

राष्ट्रीय राजमार्ग के देवड़ावास चौराहे के समीप अचानक संदिग्ध जीप में सवार आरोपी ने टार्च की रोशनी सरकारी जीप पर डाली। इसी दौरान उधर से धमाके की आवाज सुन फायर किए जाने की आशंका पर जीप में सवार सकते में आ गए। इस पर एएसआई उदय लाल ने उच्चाधिकारियों को घटना की सूचना सूचना देने के साथ ही संदिग्ध जीप को पकडऩे के लिए नाकाबंदी कराई मगर आरोपी जीप को भरनी पुलिया से नीचे सर्विस लेन पर उतार अंधेरे में गायब हो गए। इसके बाद पहुंची घाड़ पुलिस ने पहले से मौजूद दूनी पुलिस की मदद से संदिग्ध कार एवं सवारों को जगह-जगह तलाश किया मगर उन्हें कोई सफलता नहीं मिली।

&देवड़ावास चौराहे के आस-पास जाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया, मगर फायर करने जैसे सबूत हाथ नहीं आए। हो सकता फसलों कि मवेशियों से सुरक्षा को लेकर पटाखा चलाया गया हो। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फूटेज भी खंगाले जा रहे है। इसके साथ ही संदिग्ध जीप की पहचान कर पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
प्रभाती लाल मीणा, थानाप्रभारी, घाड़


बड़ी खबरें

View All

टोंक

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग