19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

video: 97 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन पाने पर भी नही भरा इस डॉक्टर का मन, 900 रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ हुई गिरफ्तार

जैसे ही बीसीएमएचओ कमलेश नागरवाल ने रुपए हाथ में लिए। वैसे ही टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया  

2 min read
Google source verification
 कार्रवाई करती एसीबी

उनियारा में बीसीएमएचओ को रिश्वत लेते पकडऩे की कार्रवाई करती एसीबी व लाल गोले बीसीएमएचओ।

उनियारा. चिकित्सा विभाग में करीब 97 हजार रुपए मासिक वेतन पाने वाली ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी शुक्रवार को 900 रुपए के लालच में एसीबी टीम के हत्थे चढ़ गई। बीसीएमएचओ के ट्रेप होते ही चिकित्सा विभाग में हडक़म्प मच गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सिंह ने बताया कि बीसीएमएचओ कार्यालय में ही ब्लॉक हेल्थ सुपरवाइजर रामहंस गुर्जर के टीए बिल सितम्बर माह से ही लंबित पड़े थे,

जिनको पास करने के एवज में बीसीएमएचओ ने रामहंस गुर्जर ने 10 प्रतिशत यानी 900 रुपए की रिश्वत मांगी थी।इस पर रामहंस ने एसीबी को शिकायत दी। इस पर एसीबी टीम ने सत्यापन के बाद बीसीएमएचओ कार्यालय में सुबह 10.30 बजे रामहंस गुर्जर को 900 रुपए के रंग लगे नोट देकर भेजा। जैसे ही बीसीएमएचओ कमलेश नागरवाल ने रुपए हाथ में लिए।

वैसे ही टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया, जिन्हें बरामद कर लिया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी को शनिवार को अजमेर स्थित एसीबी के न्यायालय में पेश किया जाएगा। टीम में एएसआई वीरेन्द्र सिंह, कांस्टेबल मोहम्मद जुनेद, गजेन्द्र सिंह, राजेन्द्र सिंह, भरतलाल सहित महिला कांस्टेबल भी शामिल थी। उल्लेखनीय है कि गौरतलब है कि चिकित्सा विभाग में पूर्व में भी रिश्वत के आरोप में डॉक्टर धरे गए हैं, जो कस्बे में चर्चा का विषय है।

2015 से है कार्यरत
बीसीएमएचओ कमलेश नागरवाल अगस्त 2015 में पीजी करने के बाद उनियारा पोस्टेड हुई थी, जो लगातार चली आ रही है। दबी आवाज से निकल रही थी बातें कि कई चिकित्सा कर्मचारियों ने बताया कि बिलों के पास करने के एवज में कई बार उनसे भी ऐसी मांग की गई थी।


दो चिकित्सक पूर्व में भी पकड़े गए
उल्लेेखनीय है कि कस्बे में नियुक्त काफी समय पूर्व डॉ.मेघराज मीणा एवं डॉ. पी.सी.सोनी को भी भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है। शुक्रवार को ब्लॉक मुख्य चिकित्साधिकारी कमलेश नागरवाल के मामले को मिलाकर चिकित्सा विभाग के अब तक तीन मामले सामने आ चुके हैं।


मामला दर्ज
टोंक. राजमहल गांव में महिला की हुई मौत का मामला दूनी थाना पुलिस ने दर्ज कर लिया। इसमें पुलिस ने मृतका कविता के पति लेखराज लोधा की ओर से मामला दर्ज किया है। इसमें लेखराज ने बताया कि उसकी पत्नी कविता ने गत 7 मार्च को जहरीला पदार्थ खा लिया। उसे चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्जकर उसके जहरखान के कारणों की जांच शुरू कर दी।


बड़ी खबरें

View All

टोंक

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग