
देवली. हनुमाननगर थाना क्षेत्र से पुलिस ने शनिवार सुबह कार में तस्करी कर ले जा रहे करीब 95 किलो डोडा-चूरा के साथ चार आरोपियों पकड़ लिया।
देवली. हनुमाननगर थाना क्षेत्र से पुलिस ने शनिवार सुबह कार में तस्करी कर ले जा रहे करीब 95 किलो डोडा-चूरा के साथ चार आरोपियों पकड़ लिया। इस दौरान तस्कर व कार को एस्कोर्ट कर रहे आरोपियों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस की योजना के सामने उन्हें घुटने टेकने पड़े।
हनुमाननगर थाना प्रभारी भूपेश शर्मा ने बताया कि उक्त कार्रवाई सुबह साढ़े 9 बजे सावर रोड से जुड़े धुंवाला मार्ग पर की गई। उन्होंने बताया कि जहां लग्जरी कार सवार दो जने तेज रफ्तार से सावर की तरफ जाते दिखे।
पुलिस ने कार का पीछा किया तो तस्करों ने कार की रफ्तार बढ़ा दी। इस पर पुलिस को संदेह हुआ तथा उन्होंने आरोपियों का पीछा शुरू कर दिया। तस्कर अपनी कार मुंशीपुरा के समीप से धुंवाला मार्ग पर ले गए।
इस दरम्यान पुलिस को पीछा करते देख तस्कर घबरा गए। इससे उनकी कार सडक़ से नीचे उतर गई। उन्होंने कार की रफ्तार बढ़ाने चाही। इस बीच पुलिसकर्मियों ने उन्हें दबोच लिया। कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी बूटाराम विश्नोई निवासी रामदावास थाना पीपाड़ सिटी व उसके साथी गणेश स्वामी निवासी नोहर जिला हनुमानगढ़ को दबोच लिया।
इनके पास से पुलिस ने 95.7 किलो-डोडा चूरा बरामद किया है। इसकी बाजार कीमत करीब 3.5 लाख रुपए है। वहीं पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो तस्कर का मुख्य सरगना भी उनके साथ चलने की बात आई, जो कि उक्त कार से करीब 15 किमी आगे चलकर एस्कोर्ट कर रहा था। प्राथमिक पूछताछ में डोडा-चूरा जोधपुर की तरफ ले जाना सामने आया है।
सरगना चढ़ा हत्थे
हनुमाननगर पुलिस को मुख्य सरगना द्वारा कार को एस्कोर्ट करने की बात पता चली। इस पर हनुमाननगर पुलिस ने उक्त सूचना सरवाड़ थाना पुलिस को दी। जहां सरवाड़ पुलिस ने नाकाबंदी कर आरोपियों को पकडऩे की तैयार कर ली।
इसमें तस्कर गिरोह का मुख्य सरगना महिपाल सिंह का साथी विक्रम सिंह विश्नोई निवासी सालाबेड़ी (जोधपुर) तो पुलिस पकड़ में आ गया, लेकिन पुलिस महिपाल सिंह कार लेकर भाग छूटा। आरोपी अपनी कार की रफ्तार तेज कर नसीराबाद की तरफ भागा, लेकिन सरवाड़ पुलिस ने पीछा करने के साथ आगे स्थित टोल प्लाजा पर नाकाबंदी करा दी।
इसे देख आरोपी महिपाल सिंह कार को बोराड़ा मार्ग की ओर ले गया। जहां सरवाड़ पुलिस के सहयोग से बोराड़ा पुलिस ने मुख्य तस्कर महिपाल सिंह को भी दबोच लिया। इस प्रकार तस्करी के चारों आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
पुलिस जीप के मारी टक्कर
थाना प्रभारी शर्मा ने बताया कि मुख्य तस्कर महिपाल ने पुलिस से बचकर भागने का हरसंभव प्रयास किया। पीछा करने के दौरान आरोपी ने अपनी कार से बोराड़ा पुलिस जीप व एक टै्रक्टर-ट्रॉली को टक्कर मारी।
इससे कार आगे नहीं जा सकी तथा पुलिस ने आरोपी महिपाल को दबोच लिया। दोपहर बाद हनुमाननगर पुलिस बोराड़ा जाकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर ले आई। इधर, पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा के निर्देश पर मामले की जांच शक्करगढ़ थाना प्रभारी भागीरथ सिंह को सौंप दी।
थैले में छिपा रखा था चूरा
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने कार की डिक्की के साथ पिछली वाली सीट में भी डोडा-चूरा छिपा रखा था। आरोपियों से कार की पिछली सीट हटाकर उसके नीचे कपड़े की खोली में डोडा-चूरा छिपाया था, ताकि किसी को पता नहीं चले।
Published on:
10 Jun 2018 11:31 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
