29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Biporjoy cyclone : हल्के में न लें बिपरजॉय तूफान को , इससे निपटने की पुख्ता तैयारियां करें -एडीएम

बिपरजॉय तूफान से जिले के प्रभावित होने की आशंकाओं को मद्देनजर रखते हुए अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवचरण मीना ने अधिकारियों से कहा कि बिपरजॉय तूफान को हल्के में न लें।  

less than 1 minute read
Google source verification
Biporjoy cyclone : हल्के में न लें  बिपरजॉय तूफान को  , इससे निपटने की पुख्ता तैयारियां करें -एडीएम

Biporjoy cyclone : हल्के में न लें बिपरजॉय तूफान को , इससे निपटने की पुख्ता तैयारियां करें -एडीएम

टोंक. बिपरजॉय तूफान से जिले के प्रभावित होने की आशंकाओं को मद्देनजर रखते हुए अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवचरण मीना ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों से तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि बिपरजॉय तूफान को हल्के में न लें और इससे निपटने की पुख्ता तैयारियां करें।

उन्होंने शिक्षा विभाग की अधिकारी से कहा कि स्कूलों में किस कार्मिक की ड्यूटी लगाई जाएगी और चाबी किसके पास रहेगी, इसकी सूची मुहैया कराएं। उन्होंने जिला रसद अधिकारी से तैयारियां की जानकारी ली। जिला रसद अधिकारी ने बताया कि उचित मूल्य की दुकानों तथा इंदिरा रसोई संचालकों को स्टॉक रखने के लिए पाबंद कर दिया गया है। रसद अधिकारी ने बताया कि गैस एजेंसियों को 50-50 सिलेंडर रखने के लिए निर्देशित किया गया है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए कि लाइन मैन अपना काम सहायक व्यक्ति से न कराकर खुद करें। एडीएम ने अधीक्षण अभियंता को निर्देशित किया कि लाइनमैनों के पास आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।


जलदाय विभाग के अधिकारी ने अपनी तैयारियों को लेकर बताया कि जिले में लगभग सभी हैंडपंप ठीक कर दिए गए हैं। हर ग्राम पंचायत में 3-4 पानी के टैंकर उपलब्ध है। एडीएम ने निर्देशित किया कि सभी ग्राम पंचायतों में पानी के टैंकर भरकर रखे जाएं।

एडीएम ने उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महबूब खान एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ बीएल मीणा से तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने टोंक तहसीलदार को पटवारियों की मदद से असुरक्षित घरों को चिन्हित करने के निर्देश दिए। बैठक में एसीईओ मुरारी लाल शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीता चौधरी, जिला मत्स्य विकास अधिकारी मेघ मीणा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के एसई आरके सिंह, एक्सईएन दीन मोहम्मद, जलदाय विभाग के एसई राजेश गोयल आदि उपस्थित रहे।