
घर-घर नल कनेक्शन के नाम से ली राशि, फिर भी नही मिल रहा योजना का लाभ
दूनी. टोकरावास पंचायत मुख्यालय सहित इससे जुड़े गांवों के महिला-पुरूषों ने जिला कलक्टर के नाम अतिरिक्त कलक्टर को ज्ञापन सौंप बीसलपुर पेयजल योजना के तहत घर-घर नल कनक्शन लगाने को ली राशि वापस लौटाने की मांग की।
अतिरिक्त कलक्टर को सौंप ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि बीसलपुर पेयजल योजना के तहत घर-घर नल कनक्शन लगाने को कई लोगों ने 2 हजार 500 रुपए राशि ले चुके है तो कई से मांग की जा रही है। कार्मिक ली जा रही राशि को पंचायत के खाते मेे जमा कराने के बहाने से वसूल रहे है जो नियम विरूद्ध है। वर्तमान में 75 प्रतिशत लोगों को पेयजल योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों ने ज्ञापन में ली गई राशि वापस दिलाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में रामनिवास मीणा, प्रहलाद, दुर्गालाल, भगवान, सत्यनारायण सहित टोकरावास (बूंदी), टोकरावास (उनियारा), संग्रामगंज, ढाणी माधोराजपुरा के दर्जनों महिला-पुरूष शामिल थे।
घाड़ में भी राशि लौटाने की मांग: घाड़ कस्बे के ग्रामीणों ने भी शनिवार सरपंच को ज्ञापन सौंप कर जल जीवन मिशन के तहत ली राशि लौटाने की मांग की है। ग्रामीणों की और से सरपंच प्रियंका देवतवाल को सौंपे ज्ञापन में बताया कि केन्द्र सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत घर-घर को पेयजल उपलब्ध कराने को लेकर प्रयासरत है। मगर घाड़ पंचायत प्रशासन घर-घर की मुखियां से 2 हजार 500 की राशि लेकर कनक्शन दिए जा रहे है जो नियम विरूद्ध है। ग्रामीणों ने ली गई राशि वापस लौटाने की मांग की।
Published on:
20 Aug 2023 01:35 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
