scriptपंचायती राज और शहरी नगर निकाय चुनाव की तैयारियां शुरू, राजनीतिक दलों से मांगी बूथ लेवल एजेंट की सूचना | Election Commission Announced Preparations For Panchayati Raj And Urban Municipal Corporation Elections 2025 | Patrika News
टोंक

पंचायती राज और शहरी नगर निकाय चुनाव की तैयारियां शुरू, राजनीतिक दलों से मांगी बूथ लेवल एजेंट की सूचना

जिला निर्वाचन अधिकारी ने गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में बूथ लेवल अभिकर्ता की नियुक्ति के संबंध में आयोजित बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से वार्ता की।

टोंकMar 21, 2025 / 10:37 am

Akshita Deora

Rajasthan Nagar Nikay Election: निर्वाचन विभाग ने पंचायतराज और शहरी नगर निकाय चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है। इसके तहत गुरुवार को राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की बैठक हुई। इसमें जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सौम्या झा ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक मतदान केंद्र पर राजनीतिक दलों को बूथ स्तरीय अभिकर्ता प्रथम व द्वितीय की नियुक्ति की सूचना जिला निर्वाचन कार्यालय को भिजवाई जानी है। यह ताकि सूचना निर्वाचन विभाग जयपुर को समय पर उपलब्ध कराई जा सके। जिला निर्वाचन अधिकारी ने गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में बूथ लेवल अभिकर्ता की नियुक्ति के संबंध में आयोजित बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से वार्ता की।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि राजनीतिक दलों की ओर से नियुक्त बूथ लेवल एजेंट की सूचना अपडेट होने से आगामी चुनाव में जिला प्रशासन के बूथ लेवल अधिकारी से समन्वय कर कार्य करने में सुगमता एवं पारदर्शिता बनी रहेगी।
यह भी पढ़ें

बजट से पहले भजनलाल सरकार का बड़ा ऐलान, राजस्थान के 305 निकायों में एक साथ होंगे चुनाव, जानें कब?

प्रक्रिया के बारे में दी जानकारी

उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामरतन सौकरिया ने जनप्रतिनिधियों को मतदाता सूची में नाम जोडऩे, हटाने और संशोधन की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह एक सतत प्रक्रिया है। इसके लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि ईवीएम और वीवीपैट वेयर हाउस के त्रैमासिक निरीक्षण के दौरान वे मौजूद रहे। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह चौहान, ओमप्रकाश गुप्ता, कांग्रेस के सीपी श्रीवास्तव, सीपीआईएम के अतर जंग, आम आदमी पार्टी के हनुमान सैन, बीएसपी के सुखलाल आर्य मौजूद थे।

समन्वय किया जाए स्थापित

सौम्या झा ने कहा कि बूथ लेवल एजेंट, बूथ लेवल अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर पात्र मतदाताओं के नाम जोडऩे, अपात्र नाम हटाने और मतदाता सूची में संशोधन कराने में सहायता करेंगे। इससे मतदाता सूची अधिक सटीक और त्रुटिरहित तैयार हो सकेगी। उन्होंने सूचियों में नए नाम जोडऩे के क्रम में मतदाता लिंगानुपात को सुधारने पर भी विशेष जोर दिया।

सभी करें पूर्ण सहयोग

भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह चौहान ने कहा कि सभी राजनीतिक दल निर्वाचन विभाग की प्रक्रिया में पूर्ण सहयोग करें। उन्होंने बताया कि राजनीतिक दल मुक्त घोषणाओं के बजाए दीर्घकालिक विकास और सशक्तिकरण पर ध्यान केंद्रित करें। जिससे समाज आत्मनिर्भर बन सके।

Hindi News / Tonk / पंचायती राज और शहरी नगर निकाय चुनाव की तैयारियां शुरू, राजनीतिक दलों से मांगी बूथ लेवल एजेंट की सूचना

ट्रेंडिंग वीडियो