
विजय सागर तालाब से बीस साल बाद हटाया अतिक्रमण
मालपुरा. उपखंड के डिग्गी ग्राम में रविवार को राजस्व विभाग एवं पुलिस प्रशासन ने डिग्गी के सबसे बड़े तालाब विजय सागर के पानी की आवक के रास्तों पर कई वर्षों से मार्ग पर लोगों ने अतिक्रमण कर रखे थे, जिन्हें जेसीबी की सहायता से हटाए जाने के बाद रात हुई बारिश से तालाब में पानी की आवक हुई।
नायब तहसीलदार प्रहलाद सिंह ने बताया कि विजय सागर तालाब की पानी की आवक के रास्तों पर इस्लामपुरा रोड, डिग्गी प्रतापपुरा रोड, भीलो की ढाणी एवं कुरथल मार्ग पर कई वर्षों से लोगों ने अतिक्रमण कर रखे थे, जिससे विजय सागर तालाब में पानी की आवक बंद हो गई थी, जिस पर ग्रामवासियों द्वारा अतिक्रमण हटाने की मांग किए जाने पर पुलिस प्रशासन के सहयोग से शनिवार व रविवार को अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जा कर सभी अतिकर्मियों को मार्ग से बेदखल किया। बारिश के पानी की आवक के रास्तों को खुलासा कराए जाने के बाद तालाब में पानी की आवक होने लगी है।
खाने के रुपए मांगने पर मारपीट
उनियारा. टोंक-सवाई माधोपुर हाई-वे पर ढिकोलिया ग्राम के पास ढाबे पर दो जनों द्वारा खाने के पैकेट मांगने पर ढाबे मालिक से मारपीट करने पर दो जनों को गिरफ्तार कर लिया। हैड़ कांस्टबिल रतनलाल मीणा ने बताया कि रविवार को रात करीब साढ़े 11 बजे हरिभजन पुत्र मोतीलाल मीणा निवासी मोहम्मदगढ़ एवं पप्पूलाल पुत्र सुवालाल गुर्जर निवासी ढिकोलिया स्थित ढाबे पर खाना खाने पहुंचे।
खाना खाने के बाद जाने लगे जो ढाबे मालिक द्वारा खाने के रुपए मांगने पर उसके साथ मारपीट करने लगे। ढाबे मालिक द्वारा पुलिस को सूचना देने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच हरिभजन मीणा एवं पप्पूलजाल गुर्जर को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। उन्होनें यह भी बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में हरिभजन मीणा मोहम्मदगढ़ पंचायत का पूर्व सरपंच रह चुका है।
Published on:
11 Aug 2020 05:46 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
