
टोंक स्थित अग्निशमन केन्द्र के रैन बसेरे में आराम करते परीक्षार्थी।
टोंक. राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) में शामिल होने आए अभ्यर्थियों का शनिवार को दिन भर शहर में हुजूम उमड़ता रहा। आलम यह था कि अंधेरा होते-होते शहर के सभी होटल, धर्मशालाओं में परीक्षार्थी डटे हुए थे। प्रशासन की ओर सेभी शहर के 35 होटलों, रेस्टोरेंटों व 8 धर्मशालाओं में अभ्यर्थियों के ठहरने का इंतजाम किया गया है। नगरपरिषद आयुक्त ने बताया कि इनमें विद्यार्थियों को रियायत पर ठहरने व भोजन की व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं।
वहीं अन्नपूर्णा रसोई की तीनों गाडिय़ोंं को भी भोजन के लिए लगाया है। इसके अलावा मण्डी के सामने स्थित एक धर्मशाला में भी परीक्षार्थियों के रात रुकने व भोजन की नि:शुल्क व्यवस्था की गई। परीक्षा रविवार को दो पारियों में होगी। इसमें घड़ी, मोबाइल, अंगूठी, कानों के टॉप्स समेत पानी की बोतलें आदि ले जाने की मनादी रहेगी। बोर्ड प्रतिनिधि आर. एस. मीणा ने बताया कि परीक्षा को लेकर जिला मुख्यालय पर 51 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।
इनमें 22 हजार 222 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा को लेकर 9 सरकारी व 35 निजी विद्यालयों में परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ने बताया कि निजी विद्यालयों में भी पचास फीसदी सरकारी शिक्षक होंगे। इसको लेकर ऑब्जर्वरों ने शनिवार को परीक्षा केन्द्रों में पहुंचकर केन्द्र अधीक्षक, सहयक अधीक्षक व अन्य कर्मचारियों की बैठक ली। प्रशासन की ओर से 13 उडऩदस्तों का गठन किया गया है।
ये लेकर जाएं
परीक्षार्थी को काला या नीला बॉल-पैन के साथ प्रवेश पत्र व पहचान पत्र के साथ एक स्व सत्यापित फोटो प्रतिलिपिभी साथ लाना आवश्यक है। पहचान पत्र की स्व सत्यापित फोटो प्रतिलिपि परीक्षा केन्द्र पर जमा होगी। इसके अलावा अन्य प्रतिबन्धित वस्तु लेकर परीक्षा देने नहीं जाए। परीक्षा में गलत जवाब पर भी नम्बर नहीं काटे जाएंगे।
प्रयोगशाला सहायक काउंसलिंग कल
टोंक. जिले में चयनित प्रयोगशाला सहायक भर्ती 2016 के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग सोमवार सुबह 10 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोठीनातमाम में होगी। जिला शिक्षा अधिकारी खुशीराम रावत ने बताया कि काउंसलिंग में 37 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इस दौरान काउंसलिंग व दस्तावेज सत्यापन की कार्रवाई होगी।
Published on:
11 Feb 2018 10:02 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
