
न्यायिक कार्यों का किया बहिष्कार, एडीजे न्यायालय खुलवाने के लिए सौंपा ज्ञापन
निवाई. उपखण्ड मुख्यालय पर एडीजे न्यायालय खुलवाने की मांग को लेकर बार अध्यक्ष गोपाललाल जाट के नेतृत्व में शुक्रवार को अधिवक्ताओं ने उपखण्ड अधिकारी जेपी बैरवा को न्यायिक कार्यों का बहिष्कार करके मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है।
बार एसोसिएशन अध्यक्ष गोपाल जाट ने बताया कि एडीजे न्यायालय नहीं होने से पक्षकारान को कई प्रकार की समस्याए है। उन्हें कई किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। उन्होंने बताया कि उपखण्ड क्षेत्र में चार पुलिस थाने है एवं एक और थाना खुलवाने का प्रस्ताव भिजवाया हुआ है।
अधिवक्ताओं ने शीघ्र एडीजे न्यायालय खुलवाने की मांग को लेकर न्यायिक कार्यो का बहिष्कार करके उपखण्ड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सांैपा है।
ज्ञापन देने वालां में पूर्व बार अध्यक्ष नरेन्द्र चौधरी, विधि एवं मानवाधिकार विभाग अध्यक्ष बनवारीलाल यादव, महासचिव दयाराम गुर्जर, हरिराम गुर्जर, रामकल्याण पूनिया, सतीश शर्मा, सवाईभोज गुर्जर, हीरालाल जाट, मोतीलाल शर्मा, कन्हैयालाल मीणा, रणजीतसिंह राजावत, शिवराज मीणा, हंसराज चौधरी, सीताराम शर्मा एवं रामबाबू शर्मा सहित कई अधिवक्ता मौजूद थे।
मोबाइल टावर लगाने का विरोध
निवाई. शहर के शास्त्री नगर के लोगों ने शुक्रवार को कॉलोनी के भूखंडों में मोबाइल टावर नहीं लगाने की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन दिया।
उपखंड अधिकारी को दिए गए ज्ञापन में बताया कि शास्त्री नगर में खाली भूखंडों पर एक कंपनी द्वारा मोबाइल टावर लगाया जा रहा है, जिससे कॉलोनी वासियों में मोबाइल टावर से निकलने वाली विकरणों से सभी के स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव पड़ेगा।
ज्ञापन देने में कॉलोनी के मुकेश बैरवा, भैरुलाल, परमेश्वर शर्मा, रामूलाल, सीता देवी, कमलेश, बजरंगलाल चौधरी, गणेश, भवानीसिंह, राजेश गुर्जर, शंकरलाल सहित कई लोग मौजूद थे।
tonk News in Hindi, Tonk Hindi news
Published on:
03 Aug 2019 03:34 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
