निवाई. डांगरथल गांव से डीएसटी और निवाई पुलिस की टीम ने मंगलवार को थानाधिकारी अजय कुमार के नेतृत्व में करीब पांच लाख रुपए कीमत का अवैध विस्फोटक जखीरा जब्त किया है। एक साथ अवैध विस्फोटक सामग्री का जखीरा मिलने से गांव में हडक़ंप मच गया। पुलिस उपाधीक्षक रूद्रप्रकाश शर्मा ने बताया कि मंगलवार को पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के निर्देशों थानाधिकारी अजय कुमार, जिला स्पेशल टीम के हेड कांस्टेबल इकबाल, कांस्टेबल मंजूर अली, प्रधान, राकेश, हवेन्द्रसिंह,जीतराम, खुशीराम, गंगालाल, सांवरा और निवाई थाने का जाप्ता गांव डांगरथल पहुंचा। जहां एक मकान के कमरे में रखी अवैध विस्फोटक सामग्री जब्त कर ली। तथा अवैध विस्फोटक सामग्री रखने के आरोप में रामस्वरूप पुत्र कैलाश चंद शर्मा निवासी डांगरथल को गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी ने बताया कि डांगरथल में अवैध तरीके से विस्फोटक सामग्री का कारोबार करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही कर पुलिस डेटोनेटर 4500 नग, 4500 डेटोनेटर छड़ी, अमोनिया नाईट्रेट पाउडर के 1200 किलो, डेटोनेटर फ्यूज 1300, जिलेटिन इलेक्ट्रिक छ?ी वायर 6 पेटी, डेटोनेटर बत्ती 6 बंडल सहित अन्य सामग्री जब्त की है। सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार आरोपी से अवैध सामग्री के बारे में की गई पूछताछ में जानकारी मिली है कि भीलवाड़ा से अवैध विस्फोटक सामग्री क्षेत्र में बेची जा रही है। थानाधिकारी ने बताया कि अवैध विस्फोटक सामग्री रखने के आरोप में मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी गई है।(ए.सं.)