29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आईएएस बनकर थाने में पुलिस पर धौंस जमाते एक गिरफ्तार

दतवास पुलिस पर अपने आप को आईएएस बताकर धौंस जमाने तथा दर्ज प्रकरण में अपने मनमाफिक कार्रवाई करवाने के मामले में पुलिस उपाधीक्षक के निर्देशों पर एक जने को गिरफ्तार किया है।  

2 min read
Google source verification
आईएएस बनकर थाने में पुलिस पर धौंस जमाते एक गिरफ्तार

आईएएस बनकर थाने में पुलिस पर धौंस जमाते एक गिरफ्तार

निवाई. दतवास पुलिस पर अपने आप को आईएएस बताकर धौंस जमाने तथा दर्ज प्रकरण में अपने मनमाफिक कार्रवाई करवाने के मामले में पुलिस उपाधीक्षक के निर्देशों पर एक जने को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपाधीक्षक संदीप सारस्वत ने बताया कि शनिवार को इंद्राज मीणा दत्तवास थाने पहुंचा और अपने आप को आईएएस बताकर थाने में मौजूद उपनिरीक्षक विजय से कहा कि मेरे पिता प्रभुलाल पुत्र गोपाललाल मीणा निवासी भरथला ने गत 28 मार्च को दत्तवास थाने एक रिपोर्ट पेश की थी।

जिस पर पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। इस पर पुलिस ने व्यक्ति का नाम पूछने पर उसने अपना नाम इंद्राज मीणा पुत्र प्रभुलाल मीणा निवासी भरथला और स्वयं को आईएएस अधिकारी बताया। वर्तमान में आईएएस की ट्रेङ्क्षनग लालबहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी मसूरी उत्तराखंड में करना बताया।

आरोपी युवक ने अपने पद की धौंस देते हुए आवेश में आकर कहने लगा कि मेरे पिता प्रभुलाल मीणा की ओर से दी गई रिपोर्ट पर अब तक पुलिस ने क्यों कार्रवाई नहीं की है। मैं वर्तमान में एक आईएएस की ट्रेङ्क्षनग कर रहा हूं और पुलिस एक ट्रेनीज आईएएस के पिता की कोई मदद नहीं कर रही है।

इस पर प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर विजय कुमार ने पूछा की आप कौन से बैच के आईएएस अधिकारी हो और वर्तमान में कहां पर पदस्थापित हो। आप अपनी आईडी व अन्य दस्तावेज हो तो पेश करें, जिस पर आरोपी इंद्राज मीणा कहने लगा कि मैं वर्ष 2021 के बैच का आईएएस अधिकारी हूं।

वर्तमान में लालबहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी मंसूरी उत्तराखंड आईएएस की ट्रेङ्क्षनग कर रहा हूं। मेरे पास कोई आईडी और अन्य दस्तावेज नहीं है। जिस पर उप निरीक्षक विजय कुमार को इंद्राज मीणा की जानकारी पर संदेह हुआ।

पुलिस ने जब युवक से गहनता से पूछताछ करने लगी तो फर्जी आईएएस बना युवक घबरा गया और कहने लगा कि मैंने अभी भारतीय सिविल सर्विस की परीक्षा पास की है। मैं वर्तमान में कोई भी आईएएस की ट्रेङ्क्षनग नहीं कर रहा हूं। मैं तो केवल अपने पिता की रिपोर्ट पर कार्रवाई करने के लिए अपने आप को आईएएस होना बताया था। पुलिस ने फर्जी आईएएस के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आरोपी इंद्राज मीणा (24) पुत्र प्रभुलाल मीणा निवासी भरथला को गिरफ्तार कर लिया।