27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बोसरिया के किसान सेवा केन्द्र पर दो साल से लटका है ताला दर-दर भटकने को मजबूर है किसान

पलाई क्षेत्र के बोसरिया में ग्राम पंचायत प्रशासन की अनदेखी के चलते हुए किसान सेवा केन्द्र एवं भू अभिलेख सूचना केन्द्र पर लोकार्पण के दो साल होने के बावजूद भी ताला लटका है। इससे लाखों रुपए की लागत से निर्मित भवन अनुपयोगी साबित होता हुआ नजर आ रहा है।

2 min read
Google source verification
Land Records Information Center

पलाई किसान सेवा केन्द्र एवं भू अभिलेख सूचना केन्द्र पर लटका ताला।

पलाई. पलाई क्षेत्र के बोसरिया में ग्राम पंचायत प्रशासन की अनदेखी के चलते हुए किसान सेवा केन्द्र एवं भू अभिलेख सूचना केन्द्र पर लोकार्पण के दो साल होने के बावजूद भी ताला लटका है। इससे लाखों रुपए की लागत से निर्मित भवन अनुपयोगी साबित होता हुआ नजर आ रहा है।

read more : 18 निर्विरोध व 3 उपसरपंच लॉटरी से हुए निर्वाचित, 10 पंचायतों में हुए मतदान
इसके कारण आमजनता एवं किसानों को समुचित योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। केन्द्र के ताला लटके होने के कारण किसानो को भटकना पड रहा है। इसके कारण कृषि पर्यवेक्षक एवं पटवारी को अन्यत्र जगह का जुगाड कर अपना काम करने पर मजबूर बने हुए है।

read more : पूर्व सरपंच की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत पर मृतक के परिजनों ने पुलिस पर लगाए अनदेखी के आरोप

वहीं इन दोनों का एक जगह पर रहकर काम नहीं करने से किसानों के सामने भारी समस्याओं का सामना करना पड रहा है। किसानों द्वारा कई बार ग्राम पंचायत प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों को अवगत करवाया है। फिर समस्या जस की तस बनी हुई है। इसके अलावा उन्होंने उच्चाधिकारियों को भी इस बारे में अवगत करा दिया। पंचायत प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि केन्द्र पर लगे हुए ताले को नहीं खुला पाए है।

read more : नवनिर्वाचित सरपंच ने कहा, बर्दाश्त नहीं की जाएगी रिश्वत खोरी
लाम्बाहरिसिंह. विश्व कल्याण को लेकर श्रीबाबा रामदेव महायज्ञ समिति की ओर से पुष्कर गौरी पीठ एवं कृष्णवट पीठाधीश्वर संत बालकदास व संत अवध बिहारी दास के सान्निध्य में चल रहे नौ दिवसीय 21 कुण्डीय महायज्ञ व मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा में श्रद्धालु उमड़ गए। हवनकुण्ड में आहुतियों के साथ हुई मूर्तियों की स्थापना में श्रद्वालु शामिल हुए।

यज्ञाचार्य प. भवानी शंकर शर्मा ने बताया कि बारामदेवजी व भैरुजी समेत थाना परिसर में शिव पंचायत ,हनुमानजी व रामेश् वर वाटिका में माताजी मूर्ति की विधिवत पूजा अर्चना कर जयकारों के साथ प्राण प्रतिष्ठा की गई। पण्डित सत्येन्द्र दाधिच ने बताया कि यज्ञशाला पर 8 4 जोड़ों ने हवनकुण्डों में आहुतियां दी।

भण्डारे में श्रद्वालुओं को पंगत प्रसाद वितरण किया गया। संगीतमय भागवत कथा में कथावाचक पण्डित सुरेश शर्मा ने प्रवचन किए। परिसर के पास लगे झूले,चकरी का युवा, बच्चों ने आनंद लिया। इस दौरान कस्बे समेत आसपास के गांवों से आए सैकडों श्रद्धालु दिनभर यज्ञशाला के परिक्रमा करते रहे।