
बंथली क्षेत्र के देवड़ावास में खराब होने के बाद फसल कटाई करते मजदूर व खराब फसल को दिखाता किसान।
बंथली. मानसून की बैरूखी से जिले में किसानों की खरीफ फसले खराब हो चुकी है। सरकार की ओर से मुआवजा देने की घोषणा करने व बीमा कम्पनी को अधिकृत करने के बाद भी विभागीय अधिकारियों की ओर से प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ाने से किसान मुआवजे का इंतजार कर रहे हैं। ताकि आगामी फसल बुवाई कर सके। जिले के सहायक निदेशक विस्तार कार्यालय दूनी के देवली, दूनी व उनियारा तहसील क्षेत्र के 73 हजार 301 हैक्टे. में किसानों की ओर से बोई मूंग, उड़द, तिल, बाजरा, ज्वार व मूंगफली फसलों में खराबा हुआ है।
मगर विभाग व बीमा कम्पनी प्रतिनिधियों की ओर से मुआवजे की प्रक्रिया को आगे नहीं बढ़ाए जाने से किसानों को खराब आर्थिक हालात से गुजरने के साथ ही उन्हें कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ रहे है। दूनी निवासी किसान जसवंतसिंह शेखावत, सरोली के मदनलाल जाट, रामस्वरूप जाट, बांस खेडिय़ा के कुम्भाराम जाट ने बताया कि कई फसले खराब होकर रह गई तो कुछ को किसान हजारों रुपए खर्च कर कटाई कराने में जुटे है। उल्लेखनीय है कि क्षेत्र में उड़द की फसल में सबसे अधिक खराबा हुआ है तो सबसे कम मूंगफली की फसल में खराबा हुआ है।
अधिकारियों ने खराबे का किया आंकलन
सहायक निदेशक विस्तार कार्यालय के कृषि अधिकारी अरविन्द जांगिड़ ने बताया कि किसानों ने 4819 हैक्टे. में मूंग फसल बुवाई की इसमें 2891 हैक्टेयर में खराबा हुआ इसी प्रकार उड़द 48166 से 17340 में, तिल 2203 में 970, बाजरा 11020 से 440, ज्वार 5695 में 188 व मूंगफली 1398 में 140 हैक्टेयर में खराबा आंका गया है।
ज्वार में नहीं हुआ खराबा
क्षेत्र की दूनी व देवली तहसील में बोई गई ज्वार व मुंगफली की फसल में जीरों प्रतिशत भी खराबा नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि देवली तहसील में मुंग 2650 हैक्टे. से 1696 हैक्टे. में खराबा हुआ है तो उड़द में 3505 से 1191, तिल 1045 से 303, बाजरा 3825 से 55, दूनी में मुग 735 से 263, उड़द 5470 से 1170, तिल 510 से 66, बाजरा 4140 से 22, उनियारा में मुग 1435 से 1169, उड़द 39191 से 14892, तिल 648 से 584, बाजरा 3055 से 305, ज्वार 600 से 60 व मुंगफली में 709 से 22 हैक्टेयर में खराबा हुआ।
मुआवजे की प्रक्रिया शुरू कर दी
विभाग ने फसल खराबे की मुआवजे की प्रक्रिया शुरू कर एचडीएफसी एग्रो बीमा कम्पनी को सर्वे व मुआवजा वितरण के लिए अधिकृत किया है। जल्दी ही मुआवजा वितरण किया जाएगा।
अरविन्द जांगिड़, कृषि अधिकारी सहायक निदेशक कृषि विस्तार दूनी
Published on:
08 Oct 2018 12:52 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
