
विभाग ने नही कराई नहरों की सफाई तो किसानों ने सम्भाला मोर्चा, अवरोधक होने से नहर टूटने की हो गई थी आशंका
मालपुरा. उपखण्ड के सबसे बडे बांध टोरडी सागर बांध की बुधवार को जिला कलक्टर द्वारा नहरे खोली गई लेकिन जल संसाधन विभाग द्वारा नहरो की सही सफाई नही करवाने से नॉर्थ कैनाल में अवरोध होने के कारण नहर का पानी ऑवरफ्लो होने की स्थिति में हो गया इस पर ग्रामीणों ने अपने स्तर पर नहर की सफाई कर पानी को सुचारु किया।
कांगे्रस के अभाव अभियोग प्रकोष्ठ के ब्लॉक अध्यक्ष महेन्द्र शेरावत ने बताया कि नार्थ कैनाल में ऊन की माताजी क्षेत्र में नहरों की सफाई सही ढंग से नही करवाए जाने से घाटी गांव से पहले नहर का बहाव रुक गया जिससे नहर के ऑवरफ्लों होकर टूटने का खतरा मंडराने लगा।
इस पर ग्रामीणों ने अपनेस्तर पर ही नहर के अवरोध को हटाने का कार्य शुरु कर नहर के बहाव को सुचारु किया। वहीं उन्होने बताया कि विभाग द्वारा नियुक्त कर्मचारियों द्वारा नहरो की सफाई की ओर ध्यान नही दिए जाने से नहरो में जगह जगह ऐसी स्थिति बन सकती है।
कल खोली जाऐगी चांदसेन के भैरुसागर बांध की नहरे, किरावल सागर बांध की खोली नहरे
मालपुरा. उपखण्ड के चांदसेन स्थित भैरु सागर बांध की नहरों में शनिवार को छोडा जाऐगा पानी। वहीं गुरुवार को किरावल सागर बांध की नहरे विविवत पूजा अर्चना के साथ खोली गई। जल संसाधन विभाग के कनिष्ठ अभियंता जयदेव सिंह सौलंकी ने बताया कि चांदसेन बांध की नहरों में पानी छोडे जाने को लेकर जल वितरण समिति की बैठक में हुए निर्णयानुसार 23 नवम्बर को नहरे खोली जाएगी वहीं गुरुवार को काश्तकारेा की मौजूदगी में विधिवत पूजा अर्चना के बाद किरावल सागर बांध की साऊथ, नॉर्थ व मीडिल कैनाल में पानी छोडा गया। सौलंकी ने बताया कि किरावल सागर बांध में वर्तमान में 13.6 फिट पानी है जिससे 1170 हैक्टेयर भूमि पर सिंचाई की जाएगी।
Published on:
22 Nov 2019 02:50 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
