29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सहकारी बैंकोंं से जुड़े 78 हजार किसानों का 160 करोड़ का कर्ज होगा माफ

जिले में 192 ग्राम सेवा सहकारी समितियां संचालित है। इनसे करीब सवा लाख किसान जुड़े हुए है।  

2 min read
Google source verification
 कर्ज माफ

टोंक. सहकारी बैंकों से जुड़े किसानों का 160 करोड़ का कर्ज माफ होगा। योजना से जिले के 78 हजार किसान लाभान्वित होंगे।

-अल्पकालीन फसली ऋण
-अगले माह में लगेंगे शिविर
- जिले में 192 ग्राम सेवा सहकारी समितियां संचालित है

टोंक. सहकारी बैंकों से जुड़े किसानों का 160 करोड़ का कर्ज माफ होगा। योजना से जिले के 78 हजार किसान लाभान्वित होंगे। इसको लेकर मई में गांवों में शिविर लगाकर लाभान्वित को कर्जमाफी के प्रमाण-पत्र वितरित किए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार की ओर से गत दिनों सहकारी बैंकोंं से जुड़े किसानों की कर्ज माफी की घोषणा की थी।


इसके तहत ग्राम स्तरों पर संचालित ग्राम सेवा सहकारी समितियों से जुड़े किसानों की सूची तैयार की जा रही है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक ग्राम सेवा सहकारी समितियों से जुड़े लघु व सीमान्त किसानों को प्रत्येक वर्ष रियायती दरों पर खाद, बीज, कीटनाशक उपलब्ध कराने समेत नकद फसली ऋण उपलब्ध कराया जाता है।

इसके तहत जिले में भी 192 ग्राम सेवा सहकारी समितियां संचालित है। इनसे करीब सवा लाख किसान जुड़े हुए है। इनमें 78 हजार किसान ऐसे हैं जिन्होंने सहकारी समितियों के माध्यम से अल्पकालीन फसली ऋण लिया हुआ है। समितियों से जुड़े किसान सदस्य को सीसीबी की ओर से 20 से 30 हजार रुपए तक का फसली ऋण अप्रेल माह के प्रथम सप्ताह में उपलब्ध कराया जाता है। इससे पहले 30 मार्च तक समितियां ऋण की वसूली करती है।

यह है सरकार की घोषणा
ग्रामसेवा सहकारी समितियों से ऋणी किसानों की सूची तैयार कराई जा रही है। योजना के तहत जिले के करीब 78 हजार किसानों को 160 करोड़ का ऋण माफ होगा।
दिनेशकुमार बम्ब, प्रबन्ध संचालक, केन्द्रीय सहकारी बैंक, टोंक।


समर्थन मूल्य पर जिन्सों की खरीद बन्द
निवाई. किसान क्रय विक्रय सहकारी समिति द्वारा सरसों एवं चना की जिन्स को सर्मथन मूल्य पर खरीद बन्द कर दी है। समिति के प्रबन्धक रामेश्वर चौधरी ने बताया कि ट्रक ऑपरेटर यूनियन द्वारा परिवहन किराया सरकारी दरो से कई गुना दाम ले रहे है। जिससे सरसों एवं चने की जिन्स को रखने की व्यवस्था नहीं होने से शनिवार से समर्थन मूल्य पर खरीद बन्द कर दी है।