12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

शिविर में महिला कृषकों को बताए कृषि के गुर, प्रश्नोत्तरी में विजेता रही महिला कृषक को किया पुरस्कृत

शिविर में परम्परागत कृषि विकास योजनान्र्तगत जैविक खेती अपनाने पर अनुदान की प्रक्रिया, सिंचाई पाइप लाइन पर अनुदान एवं कृषि यंत्र एवं फार्म पोण्ड निर्माण की जानकारी दी।  

2 min read
Google source verification
निवाई. ग्राम पंचायत खिडग़ी के बैरवा ढाणी किवाड़ा में एक दिवसीय ग्राम पंचायत स्तरीय महिला प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया।

निवाई. ग्राम पंचायत खिडग़ी के बैरवा ढाणी किवाड़ा में एक दिवसीय ग्राम पंचायत स्तरीय महिला प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया।

निवाई. ग्राम पंचायत खिडग़ी के बैरवा ढाणी किवाड़ा में एक दिवसीय ग्राम पंचायत स्तरीय महिला प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। सहायक कृषि अधिकारी कजोड़मल गुर्जर ने बताया कृषि विभाग की ओर से वर्तमान में परम्परागत कृषि विकास योजनान्र्तगत जैविक खेती अपनाने पर अनुदान की प्रक्रिया, सिंचाई पाइप लाइन पर अनुदान एवं कृषि यंत्र एवं फार्म पोण्ड निर्माण की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि अधिक उत्पादन के लिए बीजोपचार आवश्यक है एवं प्रत्येक ग्राम पंचायत पर नि:शुल्क बीजोपचार के लिए मशीन रखी हुई है। जहां बीज एवं दवा ले जाकर नि:शुल्क बीजोचार कर अधिक उत्पादन कर सकते है।

कृषि पर्यवेक्षक रामजीलाल मीणा ने मूंगफली में कॉलर रॉट रोग के नियन्त्रण के बारे में जानकारी दी। कृषक प्रश्नोत्तरी भी हुई। इसमें कान्ता बैरवा प्रथम, गडूली देवी, द्वितीय एवं कजोड़ी बैरवा को तृतीय रहने पर पुरस्कृत किया।

कार्यकर्ताओं को सक्रिय होना होगा

टोंक. कांग्रेस सेवादल की ओर से रविवार को ध्वज बंधन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें झण्डारोहण प्रदेश संगठक धर्मेन्द्र सालोदिया ने किया।

बाद में सेवादल के संस्थापक एन.एस. हार्डिकर की पुण्यतिथि पर जिला मुख्य संगठक अबदुल खलिक खान ने हार्डिकर की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की।

उन्होंने कहा कि सेवादल कार्यकर्ताओं को सक्रिय रूप से आमजन के बीच कार्य करना होगा। शहर मुख्य संगठक ईरशाद खान, पार्षद प्रेमचंद साहू, मासूम अली, शौकत अली, जर्रार खान, मुबारक अली ने भी विचार व्यक्त किए।

संस्कृत दिवस पर निकाली प्रभात फेरी
निवाई. क्षेत्र के हनीफपुरा के राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय में रविवार को संस्कृत दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इसमें छात्र-छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाल कर लोगों को
जागरूक किया।

संस्था प्रधान रामकरण गुर्जर ने बताया कि संस्कृत दिवस समारोह को लेकर विद्यालय में छात्र-छात्राओं द्वारा संस्कृत भाषा श्लोक, पाठ, कविताएं, निबंध लेखन एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसएमसी अध्यक्ष सुरेश चौधरी एवं ओम प्रकाश कोठारी सहित कई लोग मौजूद थे।


बड़ी खबरें

View All

टोंक

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग