8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समरावता थप्पड़कांड से चर्चा में आए SDM अमित चौधरी की बढ़ी मुश्किलें, इस मामले में दर्ज होगी FIR

SDM Amit Chaudhary: पिछले दिनों टोंक जिले में हुए समरावता थप्पड़कांड से चर्चा में आए मालपुरा एसडीएम अमित चौधरी की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

टोंक

image

Nirmal Pareek

Jan 25, 2025

SDM Amit Choudhary

SDM Amit Chaudhary: पिछले दिनों टोंक जिले में हुए समरावता थप्पड़कांड से चर्चा में आए मालपुरा एसडीएम अमित चौधरी की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मालपुरा ने मालपुरा उपखंड अधिकारी अमित चौधरी सहित छह अन्य के खिलाफ दुकान ध्वस्त करने के एक प्रकरण को लेकर पुलिस को मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

यह है पूरा मामला

मालपुरा निवासी पीडि़त राकेश कुमार पारीक ने मालपुरा एसीजेएम न्यायालय में एक इस्तगासा दायर किया था। पिछले साल 18 अक्टूबर 2024 को उन्होंने बिना किसी कानूनी प्रक्रिया के किराए की दुकान को ध्वस्त कर दिया था। मालपुरा उपखंड अधिकारी उस दौरान नगर पालिका के कार्यवाहक ईओ थे।

राकेश पारीक ने यह दुकान नगर पालिका से किराए पर ले रखी थी और अदालत से स्थगन आदेश भी लिया हुआ था। एसडीएम व अन्य अधिकारी-कर्मचारियों ने न्यायालय के आदेश की अनदेखी करते हुए यह कार्रवाई की थी।

बताते चलें कि अदालत ने एसडीएम अमित कुमार चौधरी सहित तत्कालीन तहसीलदार मालपुरा पवन कुमार मातवा, प्रशासनिक अधिकारी जयनारायण जाट, गिरदावर रामदास माली, जमादार राजेश कुमार, स्टोर कीपर राजेन्द्र कुमार के खिलाफ यह आदेश दिए।

नरेश मीणा ने मारा था थप्पड़

गौरतलब है कि एसडीएम अमित चौधरी समरावता गांव में हुई हिंसा के प्रकरण को लेकर चर्चा में आए थे। देवली-उनियारा सीट पर हुए विधानसभा उपचुनाव के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया था। इसके बाद उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा पर FIR भी दर्ज करवाई थी। फिलहाल नरेश मीणा टोंक जेल में बंद हैं और मामले की सुनवाई कोर्ट में चल रही है।

यह भी पढ़ें : बीजेपी ने CM भजनलाल के गृह जिले में पहली बार महिला को सौंपी कमान, जानें किसे बनाया जिलाध्यक्ष