10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

video: ऑटो इलेक्ट्रिकल्स की दुकान में लगी आग से  भेंट चढ़ी मिस्त्री की रोजी-रोटी

एक दर्जन लोगों के सहयोग से आग बुझाने के प्रयास शुरू किए, लेकिन आग की लपटों के चलते दुकान का मुख्य द्वार गर्म हो गया था।  

2 min read
Google source verification
दुकान में लगी आग

देवली। शहर में कोटा रोड स्थित ऑटो इलेक्ट्रिकल्स की दुकान में लगी आग से नष्ट हुआ सामान तथा आग की भेंट चढ़ी बाइक।

देवली। शहर में कोटा रोड स्थित ऑटो इलेक्ट्रिकल्स की दुकान में शनिवार रात आग लग गई। इससे यहां रखा लाखों रुपए का सामान आग की भेंट चढ़ गया। सूचना पर पहुंची नगर पालिका की दमकल ने आग पर काबू पाया। हादसे से दुकान मालिक व मिस्त्री की रोटी-रोटी का जरिया खत्म हो गया। यह आग देर रात निर्मल ऑटो इलेक्ट्रिकल्स में किन्हीं कारणों से लगी।

पीडि़त ने बताया कि वे प्रतिदिन की तरह शनिवार रात 9 बजे दुकान बंद कर घर चले गए। रात करीब 3 बजे उन्हें दुकान के ऊपर रह रहे परिवार से आग की सूचना मिली। परिवार को उनके एसी से कमरे में धुआं जाने पर हादसे का पता लगा। इस पर मौके पर पहुंचे तथा देवली नगर पालिका अग्निशमन केन्द्र को सूचना दी।

दमकल ने आसपास के करीब एक दर्जन लोगों के सहयोग से आग बुझाने के प्रयास शुरू किए, लेकिन आग की लपटों के चलते दुकान का मुख्य द्वार गर्म हो गया था। ऐसे में लोगों को सरिया डालकर गेट ऊंचा करना पड़ा। दुकान में आग की लपटें उठ रही थी। यहां दमकल व लोगों के प्रयास के बाद करीब पौन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

आग बुझती इससे पहले यहां रखी बाइक, बैट्री चार्जर, दो बैट्री, वायरिंग, पाटर््स, पंखा, काउण्टर, पानी का केम्पर आदि सामान जलकर नष्ट हो गया। दुकान की दीवारें काली पड़ गई। हादसे की सूचना पर लोगों की मौके पर भीड़ एकत्र हो गई। पीडि़त द्वारा हनुमाननगर थाने को हादसे की सूचना देने के बावजूद पुलिसकर्मी सुबह साढ़े 9 बजे तक नहीं पहुंचे। जहां लोगों ने विधायक धीरज गुर्जर को इसकी शिकायत की। तब जाकर पुलिस मौके पर आई।

संकट हो गया
ऑटो इलेट्रिकल्स की दुकान में लगी आग उसके मालिक व मिस्त्री निर्मल मीणा को रोटी-रोटी का संकट दे गई है। हादसे में दुकान में रखा करीब 95 फीसदी माल जलकर नष्ट हो गया। ऐसे में दुकान मालिक के सामने फिलहाल रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया। पीडि़त ने बताया कि फिलहाल वे कुछ भी करने की स्थिति में नहीं है। जल्द ही जैसे-तैसे थोड़ा माल लाकर धंधा पुन: शुरू करेंगे।

एक सप्ताह में दूसरा अग्निकाण्ड
गत 16 अप्रेल को शहर के पटवा बाजार स्थित जमनालाल मदनलाल सर्राफ की सोने-चांदी के आभूषणों की दुकान में भी आग लग गई थी। इसमें दुकान में रखे आभूषण, इलेक्ट्रॉनिक कांटे, काउण्टर, पंखें, रिकॉर्ड आदि जलकर नष्ट हो गए थे। उक्त हादसे का पता भी देर रात लगा था। ऐसे में शहर में सप्ताहभर में यह आगजनित दूसरा बड़ा हादसा है।