
टोंक. भगवान परशुराम जयन्ती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने पर ब्राह्मण समाज के विभिन्न संगठनों ने बैठकों का आयोजन कर एक-दूजे का मुंह मीठा कराया।
टोंक. भगवान परशुराम जयन्ती पर सरकार की ओर से सार्वजनिक अवकाश घोषित करने पर ब्राह्मण समाज में खुशी की लहर दौड़ गई। समाज के विभिन्न संगठनों ने बैठकों का आयोजन कर एक-दूजे का मुंह मीठा कराया। सर्व ब्राह्मण महासभा की बैठक बुधवार को पटेल सर्कल स्थित कार्यालय में जिलाध्यक्ष पण्डित शैलेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में हुई।
महासभा के जिला मीडिय़ा प्रभारी श्याम शर्मा ने बताया कि भगवान परशुराम जयन्ती के उपलक्ष्य में सरकार ने 18 अप्रेल को प्रदेशभर में ऐच्छिक के स्थान पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। इस पर सर्व ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारियों ने बैठक कर खुशी जताई।
बैठक में जिला संयोजक बाबूलाल शर्मा, उमाशंकर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. प्रेमशंकर शर्मा, उपाध्यक्ष विष्णु पारीक, राधाकृष्ण शर्मा, प्रहलाद नीमावत, शहर अध्यक्ष सौभागमल शर्मा, उत्तम शर्मा, चन्द्रप्रकाश शर्मा, राजाराम शर्मा आदि मौजूदथे। इधर, भरनी गांव में भी रामबाबू शर्मा, गिरधर शर्मा, मुकेश, चन्द्रप्रकाश, राकेश, बनवारी, सम्पत, भंवरलाल आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।
मिठाई खिलाकर बधाई भी
देवली. परशुराम जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने पर ब्राह्मण समाज के लोगों ने आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया है। लोगों ने परस्पर मिठाई खिलाकर बधाई भी दी। गौरतलब है कि प्रदेश में सकल ब्राह्मण समाज कई वर्षों से परशुराम जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग कर रहा था।
इस दौरान पार्षद यज्ञेश दाधीच, निर्मल उपाध्याय, अमित पंचोली, चेतन वैष्णव, बृजेश, आशीष पंचोली, नीरज, अमित, चेतन शर्मा आदि उपस्थित थे। युवाओं ने भगवान परशुराम के जयकारे भी लगाए।
भवन का बदले स्थान
देवली. शहर में नगर पालिका की ओर से बनाए जा रहे अम्बेडकर भवन का स्थान परिवर्तित करने की मांग को लेकर बुधवार को अम्बेडकर विचार मंच ने पालिकाध्यक्ष रेखा जैन को ज्ञापन सौंपा। इसमें बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर नगर पालिका स्तर पर 48 लाख की लागत से अम्बेडकर भवन बनाया जा रहा है। योजना अनुसार पालिका उक्त भवन नेकचाल रोड पर करीब 6600 वर्गफीट क्षेत्र में फैले भूखण्ड में बनाने जा रही है।
उन्होंने बताया कि पालिका ने उक्त स्थान का चयन अनुसूचित जाति व जनजाति के चयनित पांच सदस्यों की राय लिए बगैर किया है। ज्ञापन में उक्त भवन सिटी नम्बर 2 स्कूल अथवा वार्ड 9 में जीर्ण-शीर्ण पड़े सार्वजनिक शौचालय के स्थान पर बनाने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में मंच अध्यक्ष व पार्षद शिवराज मीणा, पार्षद ओमप्रकाश चौहान, राजेन्द्र तेजी, हरेन्द्र बैरवा, बबीता रैगर आदि शामिल थे।
Published on:
12 Apr 2018 02:01 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
