25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अवैध खनन के आरोप में पांच गिरफ्तार, छुड़ा ले गए थे जब्त किए बजरी से भरी 6 ट्रैक्टर-ट्रॉली

Five arrested for illegal mining: बहीर क्षेत्र में जब्त किए गए बजरी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को छुड़ा ले जाने के मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने 5 जनों को गिरफ्तार किया है।

2 min read
Google source verification
अवैध खनन के आरोप में पांच गिरफ्तार, छुड़ा ले गए थे जब्त किए बजरी से भरी 6 ट्रैक्टर-ट्रॉली

अवैध खनन के आरोप में पांच गिरफ्तार, छुड़ा ले गए थे जब्त किए बजरी से भरी 6 ट्रैक्टर-ट्रॉली

टोंक. गत दिनों बहीर क्षेत्र में जब्त किए गए बजरी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को छुड़ा ले जाने के मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने 5 जनों को गिरफ्तार किया है। इसका मामला खनिज विभाग के फोरमैन रमेश गहलोत ने कोतवाली थाने में दर्जकराया था। पुलिस ने बताया कि गत दिनों एसआइटी की ओर से बहीर क्षेत्र में अवैध खनन कर बजरी भरकर परिवहन कर रहे 6 ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ा था।

read more:नाबालिग पुत्री से किया था बलात्कार , पोक्सो कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा

टीम उन्हें जब जब्त कर पुलिस लाइन ले जा रही थी, तब खननकर्ता ट्रैक्टर-ट्रॉली को भगा ले गए थे। पुलिस ने उनका पीछा भी किया था, लेकिन वे हाथ नहीं लगे थे। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की थी। कोतवाली थाना प्रभारी विजयशंकर शर्मा ने बताया कि मामले में पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू ने ट्रैक्टरों को बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे।

read more:खान विभाग: प्रवर्तन दस्ता मजबूत नहीं, फिर कैसे रूके अवैध खनन

इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा व वृत्त अधिकारी सौरभ तिवारी के निर्देशन तथा कोतवाली थाना प्रभारी विजय शंकर शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार किया। टीम ने आरोपी पिंटू राम पुत्र हरजी माली निवासी सईदाबाद, बालू पुत्र बच्छू माली निवासी सर्वदाबाद, सीताराम पुत्र सरवन लाल माली सरवराबाद, गुलाब चंद्र पुत्र लादूराम माली निवासी सईदाबाद तथा रामजी लाल पुत्र सोजी राम गुर्जर निवासी सईदाबाद को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। पुलिस ने इस मामले में कालू पुत्र रतन माली निवासी सईदाबाद को पहले ही गिरफ्तार किया था।

read more:डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने विधायक कोष से विकास कार्यों के लिए 52 लाख रुपए किए स्वीकृत

बजरी खनन में तीन वाहन जब्त
बनेठा. एसआईटी ने बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है। बनेठा थानाप्रभारी रामेश्वर मीणा ने बताया कि थाना के सामने नाकाबंदी में दो डम्पर एवं एक बिना नम्बर ट्रैक्टर-ट्रॉली को बजरी खनन व परिवहन में जब्त किया गया। थानाधिकारी ने यह भी बताया कि एक जीप की जांच के दौरान आवश्यक कागजात मौके पर नहीं मिलने पर जब्त किया गया।

जीप चालक रिंकू पुत्र पप्पुलाल कीर निवासी ककोड़, राजू लाल पुत्र देवालाल माली, राजाराम पुत्र लादूलाल जाट निवासी रूपवास, राकेश पुत्र श्योजीलाल निवासी बोसरिया, मुकेश पुत्र बदरीलाल जाट निवासी संग्रामपुरा को मौके पर शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया है।