
निवाई बीसलपुर पाइप लाइन से पुलिस की मौजूदगी में अवैध नल कनेक्शन हटाते कार्मिक।
निवाई. पंचायत समिति निवाई की विभिन्न ग्राम पंचायतों में बीसलपुर पेयजल परियोजना की पीएसपी पाइप लाइन में अवैध कनेक्शनों की भरमार होने से ग्रामीणों के समक्ष पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है। तथा पीने के पानी को लेकर त्राहि-त्राहि मची हुई है।
पंचायत समिति निवाई की 41ग्राम पंचायतों में से 32 ग्राम पंचायतों में कुल 1179 अवैध नल कनेक्शन पाए गए हैं। इससे ग्रामीणों के समक्ष पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है।
बीसलपुर पाइप लाइनों में अवैध कनेक्शन की बाढ़ से पीएसपी पाॅइंट पर पीने का पानी नहीं पहुंच रहा है।
भीषण गर्मी में पर्याप्त पीने का पानी नहीं मिलने से ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों और उपखंड प्रशासन को कई बार अवगत करवा दिया है।
पी रहे फ्लोराइडयुक्त पानी
आए दिन कैंपों और जनसुनवाई कार्यक्रमों में ग्रामीण अवैध नल कनेक्शन हटाने तथा उपजे पेयजल संकट के बारे में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को अवगत करा रहे हैं। लेकिन बीसलपुर पेयजल परियोजना की पाइपलाइन में अवैध नल कनेक्शनों की आ रखी बाढ़ से ग्राम पंचायतों में पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है।
ग्रामीणों मजबूरी में फ्लोराइड युक्त हैडपंप का पानी पीना पड़ रहा है। तेज गर्मी में बढ़ते पेयजल संकट को लेकर अवैध नल कनेक्शनों को हटाने के लिए उपखंड अधिकारी रविकांत सिंह ने गुरुवार को अभियान शुरू किया है।
अवैध कनेक्शन हटाने के दौरान कार्मिकों को पुलिस सुरक्षा उपलब्ध करवाने के लिए निवाई पुलिस उपाधीक्षक संदीप सारस्वत और पीपलू पुलिस उपाधीक्षक इंदु लोदी को लिखित में पत्र भेजा है।
कहां कितने अवैध कनेक्शन
उपखंड अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को ग्राम पंचायत चनानी में 55, ग्राम पंचायत गुंसी में 30 तथा ग्राम पंचायत लुहारा में 35 अवैध नल कनेक्शन सदर पुलिस की मौजूदगी में हटाए गए है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार और शनिवार को ग्राम पंचायत बहड में 69, दहलोद में 10,
बिडोली में 58, चैनपुरा में 25, चतुर्भुजपुरा में 37, खण्देवत 55 में एवं हिंगोनिया बुजुर्ग में 24 अवैध नल कनेक्शन काटे जाएंगे। रविवार को ग्राम पंचायत हनुतिया बुजुर्ग में 49, करेडा बुजुर्ग में 21, मूंडिया में 35 और बस्सी में 41 अवैध नल कनेक्शन हटाए जाएंगे।
इसी प्रकार 12 जून को ग्राम पंचायत खिड़गी में 10, पहाड़ी 15, वनस्थली में 48 व सेदरिया खुर्द में 30,13 जून को रजवास में 35, 14 जून को ग्राम पंचायत सिरस में 79 व सिरोही में 23,15 जून को श्रीरामपुरा में 67, नोहटा में 30, सुनारा में 32,
16 जून को ग्राम पंचायत ढाणीजुगलपुरा में 24, दत्तवास में 10, 17 जून को तुर्किया में 23 और जोधपुरिया में 43,18 जून को डांगरथल में 41, जामडोली में 31 और ललवाडी में 40 तथा 20 व 21 जून को ग्राम पंचायत सींदडा में 55 अवैध नल कनेक्शन संबंधित थाने के पुलिस जाप्ते मौजूदगी में हटाए जाएंगे।
उपखंड अधिकारी ने अवैध नल कनेक्शन हटाने के लिए तहसीलदार को हल्का पटवारी व गिरदावर को मौके पर रहने के लिए निर्देश दिये हैं।
साथ बीसलपुर परियोजना के सहायक अभियंता संबंधित कार्मिकों को उक्त कार्यवाही के दौरान उपस्थित रहने के निर्देश दिए है। (ए.सं.)
फोटो केप्शन....- निवाई बीसलपुर पाइप लाइन से पुलिस की मौजूदगी में अवैध नल कनेक्शन हटाते कार्मिक।
Published on:
09 Jun 2023 12:04 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
