
पूर्व टोंक रियासत के नवाब आफताब अली खां की ओर से शहर काजी ताहिरूल इस्लाम को खिलअत दी गई।
टोंक. जिले भर में ईदुलफितर का पर्व शनिवार को मनाया गया। ईदगाह में ईदुलफितर की नमाज काफला जामा मस्जिद के पेश इमाम मौलवी मोहम्मद सईद ने अदा कराई। नमाज से पहले तकरीर में उन्होंने कहा कि इबादत से हर कामयाबी मिलती है।
रमजान का महीना भी इबादत का महीना था। इसमें रोजेदारों ने दिनरात खुदा की इबादत में बिता दिए। रमजान की तरह ही बाकी महीनों में भी इबादत व सब्र के साथ गरीबों की मदद करना चाहिए। उन्होंने प्रशासन की ओर से नमाज के लिए किए गए इंतजाम व सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
ईदगाह में जिला कलक्टर रामचन्द्र ढेनवाल, एडीएम लोकेश गौतम, पूर्व केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री नमोनारायण मीणा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष लक्ष्मण गाता, पूर्व जिलाध्यक्ष रामबिलास चौधरी समेत कई प्रशासनिक अधिकारी व राजनीतिक लोग भी पहुंचे और मुबारकबाद दी।
ईद की नमाज के बाद लोगों ने गले मिलकर एक-दूसरे को मुबारकबाद दी। लोगों ने शहर में जगह-जगह लगे झूलों, चाट व आइसक्रीम का मजा लिया। ईदुलफितर पर अन्य समुदाय के लोगों ने भी अपने परिचित के यहां जाकर ईद की बधाई दी।
ईद की मुबारकबाद दी
निवाई . शहर में जमात क्षेत्र ईदगाह पर मोहम्मद यासीन ने ईदुलफितर की नमाज अदा करवाई। इसी प्रकार पटेल रोड स्थित जलेबी मस्जिद में हाफिज इमाम मोहम्मद इस्माइल ने नमाज अदा करवाई।
राजू मालावत, जाकिर मणीयार, ईदू शुबराती, हाजी नूर मोहम्मद, बुन्दू एवं अब्दुल हकीम सहित सैकड़ों लोगों ने नमाज अदा की। इस दौरान पूर्व केन्द्रीय मंत्री नमोनारायण मीणा, विधायक हीरालाल रैगर, पूर्व विधायक कमल बैरवा, कांग्रेस नेता प्रहलाद नारायण बैरवा, कांग्रेस उपभोक्ता मंच के प्रदेश महासचिव दिलीप इसरानी, भाजपा शहर अध्यक्ष रामअवतार घाटी, पालिका उपाध्यक्ष पारस पहाड़ी, मांगीलाल गुर्जर, पार्षद पृथ्वीराज टाटावत, जिला परिषद सदस्य मणिन्द्र लोदी, ब्लॉक अध्यक्ष राजेश चौधरी, रामराय मीणा, रामू माथुर, महेन्द्र कसाणा, तनवीर कुरैशी, मनोज पाटनी, मोला सैन, प्रवीण माणू, कमलकिशोर जाट बाबूलाल माछलपुरिया, राजेन्द्र चौधरी एवं फिरोज अखतर ने ईदगाह पर नमाजियों को ईद की मुबारकबाद दी। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी हरिताभ आदित्य एवं थाना प्रभारी रामजीलाल आदि मौजूद थे।
गले लग कर दी मुबारकबाद
देवली ञ्च पत्रिका. शहर में ईद का पर्व मुस्लिम समुदाय ने हर्षोल्लास के साथ मनाया। समाज के हारून अंसारी ने बताया कि सुबह मुस्लिम समाज के लोग नए परिधान पहनकर सीआईएसएफ की रिजर्व बटालियन स्थित ईदगाह पहुंचे।
जहां सुबह 9 बजे जामा मस्जिद के इमाम नज्मे इफ्तिखार ने ईद के पर्व पर प्रकाश डाला। इस दौरान इमाम ने लोगों को नमाज अदा कराई। यहां उपखण्ड अधिकारी रवि वर्मा, तहसीलदार मानसिंह आमेरा, कांग्रेस नेता दिनेश सर्राफ, विनोद पुजारी, रतनलाल हाड़ा, सत्यनारायण बूलिया, पारस साहू आदि मौजूद थे।
टोडारायसिंह . कस्बे में बस स्टैण्ड के पास शनिवार को मुस्लिम समाज के लोगों ने ईद की नमाज अदा की। ईदगाह पर मुफ्ती साजिद अली ने मुस्लिम भाईयों को ईद की नमाज अदा करवाई।
इधर, चुंगी नाका पर आयोजित ईद मिलन समारोह में कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष रामदयास सुवालका, ब्लॉक अध्यक्ष रामप्रसाद साहू, मनोज कासलीवाल, हनुमान सिंहल, अरविन्द सिंगोदिया, पुष्पचंद जैन आदि ने गले मिलकर ईद मुबारकबाद दी।
राजमहल .ईदगाह परिसर में चारों तरफ अतिक्रमण व बबूलों के कारण दो अलग-अलग जगहों पर ईद की नमाज अदा करनी पड़ी। ईदगाह परिसर में हाफिज मुफ्ती इमरान ने ईद की नमाज अदा कराई।वहीं साईं जी के बाग परिसर में हाफिज अब्दुल कादीर ने ईद की नमाज अदा करवाई। इस दौरान सरपंच चांद खां मन्सूरी आदि मौजूद रहे।
उनियारा . ईद पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सुबह पौने 9 बजे टोंक रोड स्थित ईदगाह पर ईद की नमाज मौलाना अब्दुल गफ्फार के नेतृत्व में अदा कर खुशहाली एवं बरसात की कामना की। इधर, पालिकाध्यक्ष राकेश बढाया, उपखण्ड अधिकारी कैलाश चन्द गुर्जर, पुलिस उपाधीक्षक किशोरी लाल, थानाप्रभारी संग्राम सिंह, डॉ. विक्रम सिह गुर्जर, सदर नफीस अहमद, हाजी नन्हे खां जिगर, पूर्व सदर जहूर अहमद, जहीर अहमद, हलीम आदि मौजूद थे।
अलीगढ़ .ईदगाह पर हाफिज मोहम्मद सद्दाम व बस स्टैण्ड स्थित निशान मस्जिद में हाफिज विकार खान तथा तेलियान मस्जिद में हाफिज मौलवी नजीर अहमद कासमी ने नमाज अदा कराई। इस दौरान थानाप्रभारी सत्यनारायण चौधरी सहित पुलिसकर्मी आदि मौजूद थे।
राणोली-कठमाणा .रानोली की ईदगाह में ईद की नमाज मौलवी ने अदा कराई। इसके बाद लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर मुबारकबाद दी। इस मौके सरपंच बाबूलाल मीणा, जेपी टेलर, भरत यादव, रविन्द्र विजय, सुमेरसिंह राजावत समेत अन्य मौजूद थे।
बंथली . दूनी कस्बा स्थित ईदगाह पर शनिवार नमाज अदाकर देश में अमन चैन व खुशहाली की दुआ करने के बाद गले मिल एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश सचिव कुलदीपसिंह राजावत, कांग्रेस लक्ष्मणसिंह शेखावत, ताराचन्द मुन्दड़ा, मामा खटीक, गनी मोहम्मद, चांद खां, मुंशी, साकिर खां, लाला जुलाहा थे।
लाम्बाहरिसिंह .हरि सागर कुण्ड स्थित ईदगाह पर जामा मस्जिद पेश इमाम मोहम्मद अकबर अली ने लोगों को ईद की नमाज़ अदा कराई। सदर हाजी पीर मोहम्मद ने बताया कि कचहरी चौक से जुलूस के रूप में लोग ईदगाह पहुंचे।
इस दौरान कार्यपालक मजिस्ट्रेट मालपुरा तहसीलदार बृजलाल मीणा, जीएसएस अध्यक्ष श्रवण माली, सीआर रहे पाबूदानसिंह नायक, भाजपा पदाधिकारी रमेश वैष्णव, मौनू गौतम, पुलिस सहायक उपनिरीक्षक बनवारी लाल के दस्तारबंदी कर मुबारकबाद दी।
झिलाय (निवाई). कस्बे में नमाज अदा कराने से पूर्व काजी मजहर अली ने अपने संदेश में इस्लाम के सिद्धान्तों की राह पर चलने का आह्वान किया। ईदगाह में ंसुबह 8 .30 बजे नमाज अदा की गई। इस दौरान सरपंच भंवर लाल यादव ने ईद की मुबारकबाद दी।
इस अवसर पर वार्ड पंच हीरालाल कसाणा, नेहरू नवयुवक मण्डल अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार रैगर, नीरज राजोरिया, अर्जुन गौतम, श्योली लाल रैगर, अशोक विजय, इस्माइल खान आदि मौजूद थे।
Published on:
17 Jun 2018 09:37 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
