30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व सरपंच की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत पर मृतक के परिजनों ने पुलिस पर लगाए अनदेखी के आरोप

मेहंदवास थाना क्षेत्र के निमोला निवासी पूर्व सरपंच महेन्द्र पुत्र श्योजीलाल मीणा की संदिग्ध परीस्थितियों में हुईमौत मामले में पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं करने का आरोप परिजनों ने लगाया है।

2 min read
Google source verification
पूर्व सरपंच की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत पर मृतक के परिजनों ने पुलिस पर लगाए अनदेखी के आरोप

पूर्व सरपंच की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत पर मृतक के परिजनों ने पुलिस पर लगाए अनदेखी के आरोप

टोंक. मेहंदवास थाना क्षेत्र के निमोला निवासी पूर्व सरपंच महेन्द्र पुत्र श्योजीलाल मीणा की संदिग्ध परीस्थितियों में हुई मौत मामले में पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं करने का आरोप परिजनों ने लगाया है। वे गुरुवार को पुलिस अधीक्षक से मिलने आए, लेकिन संतुष्ठ नहीं हो पाए। मृतक की मां गुलाब देवी ने आरोप लगाया कि पुलिस अधिकारी उनसे नहीं मिल रहे हैं। जबकि लगातार सम्पर्क किया जा रहा है।

ऐसे में उन्होंने पुलिस पर मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। गौरलतब है पूर्वसरपंच महेन्द्र मीणा का शव गत 24 जनवरी की रात को सडक़ किनारे मिला था। परिजनों ने हत्या का मामला मेहंदवास थाने में दर्ज कराया था। परिजनों का कहना है कि पुलिस मामले में कार्रवाई नहीं कर रही है। पुलिस ने अभी तक आरोपियों से पूछताछ तक नहीं की है। इधर, मृतक के भाई सीआरपीएफ में सहायक कमांडेंट हनुमान प्रसाद ने बताया कि पुलिस मामले में अनदेखी बरत रही है। पहले भी मामलों का खुलासा नहीं हुआ है।


बाइक चोर गिरोह के तीन शातिर आरोपी गिरफ्तार

दूनी. अजमेर सदर पुलिस व घाड़ थाना पुलिस ने देर रात संयुक्त कार्रवाई कर क्षेत्र के जूनिया व जयपुर से गिरोह के तीन शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार कर उनसे एक पुलिस की सहित तीन बाइक बरामद की। इसके बाद तीनों आरोपी को अजमेर सदर थाना पुलिस अपने साथ ले गई।

पकड़े गए आरोपी ने जिले में एक दर्जन से अधिक चोरी की बाइक बेचना स्वीकार किया है। वहीं इनसे जिले में हुई कई बाइक चोरी की वारदातों का खुलासा होने की संभावना है। घाड़ थानाप्रभारी नाहरसिंह मीणा ने बताया कि पकड़े गए आरोपी जूनिया थाना घाड़ निवासी कन्हैयालाल पुत्र रामलाल गुर्जर, लोकेश पुत्र लालाराम मीणा है।

उन्होंने बताया कि अजमेर सदर थाना पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक रामनारायण ने घाड़ थाना व सरोली चौकी पुलिसकर्मियों के साथ जूनिया गांव में दबिश देकर दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर गत दिनों अजमेर सदर पुलिस थाना क्षेत्र की बस स्टेण्ड पुलिस चौकी से चुराई सरकारी बाइक सहित तीन बाइक भी बरामद की गई है।

वहीं सोमवार बाइक चोरी के एक आरोपी जहाजपुरिया थाना बसोली जिला बूंदी निवासी धर्मराज पुत्र जगदीश राव को अजमेर सदर पुलिस ने जयपुर से गिरफ्तार कर लिया था। धर्मराज से पूछताछ के बाद दोपहर में घाड़ थाना क्षेत्र से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।


खुद की बाइक चोरी हुई तो हरकत में आई पुलिस
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार शातिर चोरों ने दिसम्बर 2019 में अजमेर सदर थाना क्षेत्र के बस स्टेण्ड स्थित पुलिस चौकी के बाहर खड़ी सरकारी बाइक चुरा ले गए। अपनी खुद की बाइक चोरी होने के बाद हरकत में आई सदर थाना पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की तो चोरों की पहचान हुई और बाद में घाड़ थाना पुलिस को साथ लेकर संयुक्त कार्रवाई कर चोरों को धर दबोचा।


जिले में बेची एक दर्जन से अधिक बाइक
घाड़ पुलिस ने बताया कि अजमेर व घाड़ पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के बाद गिरफ्तार तीनों शातिर बाइक चोरों से पूछताछ की गई तो उन्होंने एक दर्जन से अधिक चोरी की बाइकें जिला सहित क्षेत्र में ओने-पोने दामों में बेचना बताया।