27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोबाइल पर फोन कर कहा, तुम्हारी बहन मर गई इसे ले जाओ, और फिर जो हुआ….

मोबाइल पर फोन कर कहा तुम्हारी बहन मर गई, इसे ले जाओ।

2 min read
Google source verification
four-injured-in-a-fight-between-pehar-and-in-laws-party

मोबाइल पर फोन कर कहा, तुम्हारी बहन मर गई इसे ले जाओ, और फिर जो हुआ....

घाड़(बंथली). घाड़ थाना क्षेत्र के आकोडिय़ा गांव में पुत्री से मारपीट के बाद दामाद सहित ससुराल पक्ष से समझाइस करने पहुंचने पर दोनों पक्षों में शनिवार रात्रि लाठियों से हुए संघर्ष में चार जने घायल हो गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को दूनी अस्पताल में भर्ती करा दामाद सहित चार जनों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। वहीं विवाहिता ने पिता व भाइयों के साथ थाने में पहुंच पति सहित अन्य ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया है।

थाना हैडकांस्टेबल रामबाबू पारीक ने बताया कि घायल शक्करगढ़ जिला भीलवाड़ा निवासी विनोद पुत्र हीरालाल खारोल, हीरालाल पुत्र नारायण खारोल, आकोडिय़ा थाना घाड़ निवासी सीमा पत्नी धनराज खारोल व धनराज पुत्र मिश्रीलाल खारोल है।

उन्होंने बताया कि किसी बात को लेकर धनराज ने पत्नी सीमा को मारपीट कर घायल कर दिया। पीहर शक्करगढ़ में सूचना मिलने पर पिता हीरालाल अपने परिजन-परिचितों को लेकर वाहन से आकोडिय़ा पहुंचे। यहां मामूली विवाद के बाद झगड़ा होने लगा और देखते-देखते दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए और लाठिया चल गई।

सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को दूनी अस्पताल में भर्ती करा झगड़ा कर रहे शक्करगढ़ निवासी फोरू पुत्र हीरालाल खारोल, राकेश पुत्र राजेन्द्र प्रजापत, नरेश सुवालका व आकोडिय़ा निवासी धनराज खारोल को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया। विवाहिता सीमा ने पति धनराज सहित ससुराल पक्ष के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया है।


ऐसे बुलाया ससुराल पक्ष को
विवाहिता सीमा के भाई विनोद ने बताया कि बहनोई धनराज ने बहन सीमा को मारपीट कर घायल कर मोबाइल पर फोन कर कहा तुम्हारी बहन मर गई, इसे ले जाओ।

इस पर परिजन आनन-फानन में किराए का वाहन लेकर आकोडिय़ा आए, जहां बहन घायल अवस्था में मिली। पीहर वालों ने सीमा को साथ चलने के लिए तैयार होने के लिए कहा। इस दौरान घात लगा बैठे दामाद धनराज व अन्य ने लकडिय़ों से हमलाकर कर दिया।