
बीसलपुर बांध का गेज हुआ 314. 73 आरएल मीटर, कभी भी खोले जा सकते है गेट
राजमहल. बांध में हो रही पानी की आवक को लेकर बांध परियोजना ने गेट खोलने की पूरी तैयारियां कर ली है। एक्सइएन मनीष बंसल ने बताया कि पानी की आवक को देखते हुए गेट खोलने की तैयारियों की समीक्षा की गई है। अधिकारी भी बांध का निरीक्षण कर चुके है। त्रिवेणी व अन्य सहायक नदियों से पानी की आवक को देखते हुए गेट खोलने का निर्णय किया जाएगा। हालाकि निरंतर पानी की आवक बनी हुई है।
बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया के साथ ही निकटवर्ती जलभराव क्षेत्र में सोमवार व मंगलवार को हुई तेज बारिश से बांध में पानी की आवक लगातार बनी हुई है। भीलवाड़ा व चित्तौडगढ़़ जिलों में हुई बारिश के कारण बुधवार 24 अगस्त को सुबह 6 बजे बांध का गेज 314.73 आरएल मीटर हो गया। सहायक नदी त्रिवेणी भी 6.10मीटर पर चल रही है। इसी प्रकार डाई नदी 3.15 व खारी नदी भी 1.95 मीटर पर चल रह है। इससे पहले मंगलवार सुबह तक जल भराव में सहायक त्रिवेणी का गेज 7.50 मीटर पर चला जो शाम आठ बजे तक 7.60 तक हो गया था।
इधर, मंगलवार को चितौडगढ के गम्भीरी बांध के आठ गेट खोल कर पानी की निकासी की गई। भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ स्थित जैतपुरा बांध के मंगलवार को सभी चार गेट
एक-एक फीट तक खोलकर पानी की निकासी की गई। वहीं गोवटा बांध की 4 फीट चादर चल रही है। कोठारी बांध की एक फीट चादर चल रही है। ऐसे में बांध छठी बार छलकने के करीब पहुंचता जा रहा है। वहीं किसानों को ङ्क्षसचाई का पानी मिलने की उम्मीद बढ़ती जा रही है। सोमवार सुबह 6 बजे तक बांध का गेज 313.00 आरएल मीटर दर्ज किया था। वहीं शाम 4 बजे तक 11 सेमी की बढ़ोतरी के साथ गेज 313.11 आरएल मीटर दर्ज किया गया है, जिसमें 22. 689 टीएमसी का जलभराव है। वहीं रात 8 बजे तक गेज 313.22 आरएल मीटर दर्ज किया गया है। मंगलवार सुबह 6 बजे तक 35 सेमी की बढ़ोतरी के साथ गेज 313.57 आरएल मीटर दर्ज किया गया है, जिसमें 25.320 टीएमसी पानी का भराव था। मंगलवार सुबह 10 बजे तक गेज 313.75 आर एल मीटर पर पहुंच गया, जिसमें 26.562 टीएमसी का जलभराव है। वहीं दोपहर 12 बजे बांध का गेज 313.85 आर एल मीटर दर्ज किया गया है, जिसमें 27.252 टी एम सी पानी का भराव है। दोपहर 2 बजे गेज 313.96 आर एल मीटर दर्ज किया गया है, जिसमें 28.012 टी एम सी पानी का भराव हो गया। शाम 8 बजे तक बांध का गेज 314.27 आर एल मीटर हो गया, जिसमें 30.152 टीएमसी का कुल जलभराव हो गया। इसी प्रकार बांध के कैचमेंट एरिया में पडऩे वाले भीलवाड़ा जिले की त्रिवेणी का गेज 7.60 मीटर पर पहुंच गया। खारी नदी का गेज 1.65 मीटर पर चल रहा है। वहीं डाई नदी का गेज 85 सेमी की बढ़ोतरी के साथ 3.25 मीटर चल रहा है। कुल 66 एम एम बारिश दर्ज की गई है।
Published on:
24 Aug 2022 07:33 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
