29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार्यालय व राहत कैंप सूने : कर्मचारी धरना, प्रदर्शन व घेराव में व्यस्थ

राजस्व, पंचायतराज व मंत्रालयिक कार्मिक संगठनों की विभिन्न मांगों के बीच जहां कार्मिक धरना, प्रदर्शन व विधानसभा घेराव में व्यस्थ होने के बीच उपखण्ड मुख्यालय स्थित सरकारी कार्यालय व राहत कैंप सूने नजर आए।  

less than 1 minute read
Google source verification
कार्यालय व राहत कैंप सूने : कर्मचारी धरना, प्रदर्शन व घेराव में व्यस्थ

महंगाई राहत शिविरों में उमड़ी भीड़, सर्वर की धीमी रफ्तार ने कराया इंतजार,महंगाई राहत शिविरों में उमड़ी भीड़, सर्वर की धीमी रफ्तार ने कराया इंतजार,कार्यालय व राहत कैंप सूने : कर्मचारी धरना, प्रदर्शन व घेराव में व्यस्थ

टोडारायसिंह. राजस्व, पंचायतराज व मंत्रालयिक कार्मिक संगठनों की विभिन्न मांगों के बीच जहां कार्मिक धरना, प्रदर्शन व विधानसभा घेराव में व्यस्थ होने के बीच उपखण्ड मुख्यालय स्थित सरकारी कार्यालय व राहत कैंप सूने नजर आए। महंगाई राहत कैंप से पहले हड़ताल की चेतावनी देने वाले सरपंच व कार्मिक संगठनों को राज्य सरकार मना नहीं पाई।

बेनतीजा वार्ता के बीच राहत कैंप की शुरुआत के दिन कार्य के बहिष्कार व अनिश्चितकालीन हड़ताल के निर्णय से मुख्यालय स्थित एसडीएम कार्यालय, तहसील कार्यालय, पंचायत समिति व मनरेगा कार्यालयों सूने रहे। कैंपों का संचालन करने वाले वीडीओ व पंचायत जनप्रतिनिधियों की हड़ताल के बीच राहत शिविर भी सूने नजर आए।

मांग पूरी नहीं होने पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत पंचायत समिति मुख्यालय पर ग्राम पंचायत जनप्रतिनिधि, सरपंच संघ अध्यक्ष जगराज ङ्क्षसह की अगुवाई अनिश्चित कालीन धरना शुरू किया। इधर, राजस्वकर्मियों ने भी धरना शुरू किया है। मंत्रालयिक कर्मचारी पहले से विधानसभा पर पड़ाव डाले हुए हैं।

नारेबाजी कर प्रदर्शन किया

निवाई. राजस्थान सरपंच संघ के आव्हान पर सोमवार को पंचायत समिति परिसर में सरपंच संघ अध्यक्ष शीला मीणा के नेतृत्व में विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंचों ने अपनी मांगों को पूरा करने को लेकर धरना देकर राज्य सरकार के विरुद्ध नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। सरपंच संघ अध्यक्ष शीला मीणा ने बताया कि सरपंच संघ की ओर से महंगाई राहत कैंप का बहिष्कार किया है।

राज्य सरकार को सरपंचों की प्रमुख मांग राज्य वित्त आयोग केंद्रीय वित्त आयोग के बकाया करीब 4500 करोड़ की राशि पंचायतों को जारी करें। राज्य मांगें पूरी नहीं करने से सरपंच पंचायत समिति व उपखंड कार्यालय पर सरपंचों धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। धरना देने वालों में सरपंच भवानीङ्क्षसह राजावत, रमेश यादव, ओमप्रकाश वर्मा, कांतादेवी शर्मा, पृथ्वीराज मीणा, देवालाल गुर्जर, कानाराम गुर्जर, रामसहाय मीणा मौजूद थे।