28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस के प्रयासों को धत्ता बता बजरी खनन बदस्तूर जारी

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

less than 1 minute read
Google source verification

टोंक

image

Jalaluddin Khan

Nov 26, 2018

graffiti-mining-continues-due-to-administration-s-apathy

पुलिस के प्रयासों को धत्ता बता बजरी खनन बदस्तूर जारी

निवाई. उच्चतम न्यायालय के बजरी खनन एवं परिवहन की रोक के बाद भी प्रशासन की उदासीनता के चलते पीपलू, दतवास एवं जामडोली क्षेत्र में बजरी खनन व परिवहन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस की नाकाबंदी एवं गश्त के बाद भी बजरी खनन बदस्तूर जारी है।


शाम होते ही बजरी तस्कर संबंधित थाना पुलिस की रैकी कर कच्चे रास्तों से होकर सडक़ मार्गों पर पहुंचकर बजरी भरे वाहनों का परिवहन शुरू कर देते हैं, जो रात भर जारी रहता है। पुलिस के प्रयासों को धत्ता बताकर बजरी तस्कर परिवहन कर रहे हैं।


उल्लेखनी है कि गत दिनों बजरी खनन पर रोक थाम को लेकर पुलिस अधीक्षक ने बजरी के वाहनों की धरपकड़ के लिए पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए थे। इस दौरान कुछ दिनों के लिए बजरी वाहनों पर रोकथाम लग गई थी, लेकिन अब विधानसभा चुनावों के चलते पुलिस प्रशासन की उदासीनता के चलते रातभर बजरी वाहनों के गुजर रहे है।

अब तो हालात इतने बदतर हो गए कि बजरी तस्कर पुलिस की रैकी कर बजरी खनन एवं परिवहन कर रहे हैं। वहीं ओवरलोड बजरी परिवहन से क्षेत्र की सडक़ें जगह-जगह से छलनी हो गई है।

कड़बी जली
राणोली.कठमाणा. निमेड़ा में अज्ञात कारणों से आग लगने से आठ ट्राली ज्वार कड़बी व एक ट्रॉली तिल की कड़बी सहित लकडिय़ा जलकर खाक हो गई। पीडि़त मोहनलाल बैरवा ने बताया कि परिवार के सभी सदस्य खेत पर गए हुए थे। अज्ञात कारणों से लगी आग पर ग्रामीणों के सहयोग से काबू पाया गया।