16 जुलाई 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

राजस्थान के टोंक ​में हैरान कर देने वाला मामला, गुस्साए दादा ने बहू और तीन पोतों पर चाकू से किया हमला

राजस्थान के टोंक ​जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। किसी बात से नाराज दादा ने अपनी बहू समेत तीन पोतों पर चाकू से हमला कर दिया।

टोंक

Anil Prajapat

Jul 06, 2025

knife-attack-in-Tonk
अस्पताल के बाहर लोगों की भीड़। फोटो: पत्रिका

टोंक। राजस्थान के टोंक ​जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। कोतवाली थाना क्षेत्र के गुलजार बाग इलाके में गर्ल्स कॉलेज के सामने स्थित मकान में किसी बात से नाराज दादा ने अपनी बहू समेत तीन पोतों पर चाकू से हमला कर दिया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया और घायलों को सआदत अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उन्हें जयपुर रेफर किया गया है।

पुलिस ने बताया कि घायल सादिया (5) पत्नी रेहान उसका पांच का पुत्र सालिक, तीन साल का साद और दो साल का सऊद है। आरोपी दादा रोडवेज का सेवानिवृत बुकिंग बाबू हफीज मियां है। पुलिस ने बताया कि गुलजार बाग स्थित मकान में सादिया अपने तीनों बच्चों के साथ थी। इस दौरान किसी विवाद को लेकर हफीज गुस्सा हो गया और उसने उन पर चाकू से हमला कर दिया।

घर के बाहर ​जुटी लोगों की भीड़

घायलों का शोर सुनकर मोहल्ले के लोग एकत्र हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सआदत अस्पताल में पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि हफीज की पत्नी की पहले मृत्यु हो चुकी है। आरोपी के तीन पुत्र है। वारदात के समय पुत्र वधु और तीनों पोते ही थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। चाकू से वार करने के बाद लोगों की भीड़ अस्पताल में जमा हो गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बृजेन्द्रसिंह, उपाधीक्षक राजेश विद्यार्थी भी अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना।

लोग बोले-मोहल्ले में भी झगड़ता रहता है हफीज

इधर, क्षेत्र के लोगों ने बताया कि हफीज अक्सर मोहल्ले में झगडे़ करता था। लोग उससे नाराज रहते हैं। लोगों ने बताया कि संभवता जमीन विवाद को लेकर झगड़ा हो गया। गुस्से में आकर उसने पुत्र वधु और तीनों पोतों पर हमला कर दिया। इसके बाद वह छत पर बने कमरे में चला गया। पुलिस ने उसे नीचे उतारा और हिरासत में ले लिया। जहां पुलिस पूछताछ कर रही है।