27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेयजल से त्रस्त महिलाओं का फूटा आक्रोश, तहसीलदार का घेराव कर जमकर सुनाई खरी-खोटी

मोहल्ले में पानी की समस्या को लेकर कई बार ग्राम पंचायत प्रशासन को भी अवगत कराया गया  

2 min read
Google source verification
 पानी की समस्या

अलीगढ़ में सोमवार को पानी की समस्या परेशान होकर तहसीलदार को खरी-खोटी सुनाती महिलाएं।

अलीगढ़ . कस्बे के वार्ड 9 बिलोता रोड स्थित मोहल्ले की महिलाओं ने पानी की समस्या से परेशान होकर सोमवार को तहसीलदार आमोद कुमार माथुर का घेराव करते जमकर खरी-खोटी सुनाई तथा समस्या के समाधान को लेकर ज्ञापन भी सौंपा। बिलोता रोड स्थित मोहल्ले की साजेदा, रेशमा, शहनाज, कनीजा, फरीदा, नसीम, रेखा, माया, बदाम, सरिता, रुकमणी आदि ने बताया कि दो माह से मोहल्लेवासियों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है।

गर्मी के मौसम में दूरदराज से पानी लाकर प्यास बुझानी पड़ रही है। मोहल्ले में पानी की समस्या को लेकर कई बार ग्राम पंचायत प्रशासन को भी अवगत कराया गया, लेकिन समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। महिलाओं ने तहसीलदार से मोहल्ले में पेयजल टंकी रखवाकर पानी की समस्या का समाधान करने की मांग की। इस पर तहसीलदार माथुर ने ग्राम पंचायत सचिव से दूरभाष पर बात कर मोहल्ले में पेयजल टंकी रखवाकर पेयजल समस्या का समाधान करने निर्देश दिए।


गर्मी से हाल-बेहाल
निवाई ञ्च पत्रिका. उपखण्ड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते तापमान व लू ने लोगों का जन-जीवन प्रभावित कर दिया है। इससे बचने के लिए पैदल चलने वाले राहगीर एवं दुपहिया वाहनों पर सफर करने वाले लोगों के लिए हेलमेट, दुपट्टे, चश्मे एवं टोपियां सुरक्षा कवच बनी हुई है। सुबह होने के साथ ही सूरज की तेज चिलचिलाती धूप से सारा वातावरण गर्म हो जाता है।

इसके चलते देर रात तक भी गर्म हवाओं का दौर जारी रहता है। तेज लू के चलते पैदल चलने वाले राहगीरों व दुपहिया वाहन चालकों को दुपट्टों का उपयोग करना मजबूरी बन गई है। वहीं जीपों, बसों एवं ट्रकों व टै्रक्टरों में सफर करने वाले यात्रियों को भी सिर पर टॉवल व मुंह पर दुपट्टा लपेटे एवं आंखों पर चश्मा लगा रहे हैं।

तेज गर्मी के कारण कपड़ों की दुकानों एवं ठेलों पर मुख्य बाजारों में इन दिनों दुपट्टïे एवं चश्में खूब बिक रहे हैं। गर्मी से बचने के लिए लोग एसी, कूलर एवं पंखों का भी सहारा ले रहे हैं। गर्मी में मजदूरी का कार्य करने वाले श्रमिकों के लिए भी गर्मी जी का जंजाल बनी हुई है।


अघोषित कटौती से परेशानी
अलीगढ़. घंटों अघोषित विद्युत कटौती से लोगों को भीषण गर्मी के मौसम में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को दिनभर अलग-अलग समय कई घंटों की कटौती की गई। घंटों अघोषित विद्युत कटौती के कारण कस्बेवासियों में रोष है। कस्बेवासियों ने बताया कि एक पखवाड़े से विद्युत सप्लाई व्यवस्था का यही हाल है।